आज की तेज रफ्तार जिंदगी में अगर सबसे सस्ती, आसान और असरदार दवा कोई है, तो वो है हंसी। हंसना सिर्फ मूड अच्छा करने का तरीका नहीं, बल्कि दिमाग और दिल दोनों को हल्का करने का जरिया है। जब जिम्मेदारियों का बोझ, काम का प्रेशर और रोजमर्रा की टेंशन सिर पर चढ़ने लगे, तब एक अच्छा सा जोक पूरे दिन की थकान उतार सकता है। यही वजह है कि जोक्स और चुटकुले हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं।
Latest Jokes: वाइफ ने ऊंगली के इशारे से हसबैंड को बुलाया, पति ने फिर जो किया सुनकर आ जाएगी हंसी
Latest Jokes: हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार, हल्के-फुल्के और देसी तड़के वाले जोक्स और चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। ये जोक्स ऐसे हैं जो दोस्तों के साथ शेयर करने लायक भी हैं और अकेले पढ़कर मूड फ्रेश करने के लिए भी परफेक्ट हैं।
पत्नी – खिड़की पर परदे लगवा दो, नया पड़ोसी मुझे देखने की कोशिश करता है
पति – एक बार उसे ठीक से देख लेने दो, वो खुद ही परदे लगवा लेगा
पति तीन दिन से गायब है
सुबह-सुबह पत्नी ने कहा- जल्दी से न्यूजपेपर दो
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूजपेपर मांग रही हो, यह लो मेरा टैबलेट
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा
अब पति कोमा से बाहर है।
वाइफ ने ऊंगली के इशारे से हसबैंड को बुलाया
हसबैंड – बोलो क्या काम है?
वाइफ – कुछ नहीं, बस अपनी ऊंगली की ताकत चेक कर रही थी
लड़की अपने दोस्त को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई
दूसरे दिन
लड़की- मेरी मां को तुम बहुत पसंद आए
लड़का- चल पगली, कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं।
एक दोस्त अपनी दूसरी दोस्त से- तुझे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई।
दूसरी दोस्त- हे भगवान...फिर तूने क्या किया
पहली दोस्त- फिर मेरे घर वालों ने मेरी शादी कर दी