Viral Funny Jokes: सेहत के लिए हंसना बहुत फायदेमंद होता है। हंसने से इंसान अपने प्रति सकारात्मक रहता है और मानसिक रूप से हल्का भी महसूस करता है। हंसना एक ऐसा प्राकृतिक व्यायाम है जो इंसान को न सिर्फ मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। यही वजह है कि बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स भी इंसान को रोज हंसने की सलाह देते हैं। इसलिए आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ धमाकेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं। जिसे पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की है,चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला......
{"_id":"6944dab1e3a4c4f45608002c","slug":"boyfriend-girlfriend-funny-jokes-in-hindi-latest-new-jokes-girl-boy-desi-chutkule-2025-comedy-jokes-2025-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Latest Chutkule: बॉयफ्रेंड से गर्लफ्रेंड- सो गया मेरा शोना, फिर जो हुआ पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Latest Chutkule: बॉयफ्रेंड से गर्लफ्रेंड- सो गया मेरा शोना, फिर जो हुआ पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:25 AM IST
सार
Jokes In Hindi: वर्तमान में सेहतमंद रहने के लिए प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो तनाव के साथ कई बीमारियां भी आपसे दूर रहती हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं।
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : freepik
पप्पू- शादी हमेशा अपनी से बड़ी लड़की से ही करनी चाहिए
गप्पू- ऐसा क्यों?
पप्पू- जब भी वो डांटें तो दिल कहे, कोई नहीं यार बड़ी है......
सुरेश ने अपनी गर्लफ्रेंड को याद करते हुए पप्पू से कहा-
यार मेरी जिंदगी का चांद है वो
पप्पू- किसी चांद को अपना बनाने से पहले ये देख लें कि
कितने ग्रह उसके चक्कर लगाते हैं.....
गप्पू- ऐसा क्यों?
पप्पू- जब भी वो डांटें तो दिल कहे, कोई नहीं यार बड़ी है......
सुरेश ने अपनी गर्लफ्रेंड को याद करते हुए पप्पू से कहा-
यार मेरी जिंदगी का चांद है वो
पप्पू- किसी चांद को अपना बनाने से पहले ये देख लें कि
कितने ग्रह उसके चक्कर लगाते हैं.....
विज्ञापन
विज्ञापन
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
पप्पू ऑपरेशन के लिए एक डॉक्टर के पास गया और वहां रखी
फूलों की माला देखकर बोला- ये फूलों की खुशबूदार माला किस के लिए है?
डॉक्टर- ये मेरे जीवन का पहला ऑपरेशन है,
सफल हुआ तो मेरे लिए, नहीं तो तुम्हारे लिए.....
फूलों की माला देखकर बोला- ये फूलों की खुशबूदार माला किस के लिए है?
डॉक्टर- ये मेरे जीवन का पहला ऑपरेशन है,
सफल हुआ तो मेरे लिए, नहीं तो तुम्हारे लिए.....
Comedy Jokes: बता तुझे क्या चाहिए? चिंटू का जवाब सुनकर बाबा की बोलती हो गई बंद
Funny Jokes: पप्पू- तू लड़की देखने गया था, गप्पू का जवाब पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे बेहाल
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : Freepik
एक औरत 'विधवा पेंशन' का फॉर्म भरने गयी
अधिकारी- कितना समय हो गया आपके पति को गुजरे?
महिला- वो तो अभी घर पर हैं
अधिकारी- फिर ताई फॉर्म क्यों भर रही?
महिला- साहब, सरकारी काम में टाइम तो लगता है न,
जब तक होगा, तब तक मर ही जाएंगे.....
सुरेश- पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी?
टीटी- पांच बजे
सुरेश- लोकल?
टीटी - 9 बजे, आपको जाना कहां है?
सुरेश- कही नहीं, बस पटरी पर लेटकर सेल्फी लेनी है......
अधिकारी- कितना समय हो गया आपके पति को गुजरे?
महिला- वो तो अभी घर पर हैं
अधिकारी- फिर ताई फॉर्म क्यों भर रही?
महिला- साहब, सरकारी काम में टाइम तो लगता है न,
जब तक होगा, तब तक मर ही जाएंगे.....
सुरेश- पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी?
टीटी- पांच बजे
सुरेश- लोकल?
टीटी - 9 बजे, आपको जाना कहां है?
सुरेश- कही नहीं, बस पटरी पर लेटकर सेल्फी लेनी है......
विज्ञापन
फनी वायरल जोक्स
- फोटो : Freepik
ऑनलाइन क्लास लेती बेटी ने पिता से कहा-
बेटी- जब भी मैं ऑनलाइन क्लास लेती हूं,
आप कमरे में इधर से उधर मत घूमा करो
पिता- क्यों?
बेटी- मेरी मैडम का ध्यान भटक जाता है.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
बेटी- जब भी मैं ऑनलाइन क्लास लेती हूं,
आप कमरे में इधर से उधर मत घूमा करो
पिता- क्यों?
बेटी- मेरी मैडम का ध्यान भटक जाता है.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)