हंसी का बटन दबाइए, क्योंकि अब आपको मिलेगा ठहाकों का धमाका! दुनिया कितनी भी गंभीर क्यों न लगे, कुछ जोक्स और चुटकुले हर गम को पल भर में दूर कर देते हैं। कभी दोस्त की नासमझी पर, कभी ऑफिस के अजीबोगरीब मोमेंट पर और कभी खुद की गड़बड़ियों पर, इन मजेदार किस्सों को सुनकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। तो तैयार हो जाइए क्योंकि हंसी की ये रेस कभी थमती नहीं और आपका दिन बनाना अब हमारी जिम्मेदारी है।
Viral Jokes: पति ने बताई पत्नी से शादी करने का एक फायदा, फिर बीवी ने दिया ऐसा जवाब कि आ जाएगी हंसी
Viral Jokes: इन मजेदार किस्सों को सुनकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। तो तैयार हो जाइए क्योंकि हंसी की ये रेस कभी थमती नहीं और आपका दिन बनाना अब हमारी जिम्मेदारी है।
चिंटू के घर वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है।
लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।
रिश्ता वही, सोच नई।
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई...
कहा - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई...
मच्छर का बच्चा पहली बार
मच्छर उड़ा, जब वापिस आया तो
पापा ने पूछा: कैसा लगा उड़कर?
मच्छर का बच्चा बोला: बहुत अच्छा... जहां भी गया, लोग तालियां बजा रहे थे।
बिट्टू- फोन में हीटिंग प्रॉब्लम आ रही है। बहुत गर्म हो रहा है।
दुकानदार- इसमें हमारी कोई गलती नहीं है,
भगवान ने आपकी मम्मी की दुआ कबूल कर ली है, 'आग लगे इस फोन को।'
टीचर: लड़कियां अगर पराया धन हैं तो लड़के क्या होते है?
चिंकू: सर चोर होते हैं
टीचर: वो कैसे??
चिंकू: क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराये धन पर होती है।
पति: डार्लिंग तुम दिन पे दिन खूबसूरत होती जा रही हो।
पत्नी किचन से: अरे! ये तुमने कैसे जाना?
पति: तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।
टीचर: Date और तारीख में क्या अंतर है ?
गप्पू: सर, वेरी सिंपल
टीचर: बताओ।
गप्पू- सर, Date में Girlfriend के साथ और तारीख में वकील के साथ जाते हैं।