जिंदगी की भागदौड़, काम का तनाव और रोजमर्रा की परेशानियों के बीच अगर कोई चीज़ इंसान को सबसे ज्यादा सुकून देती है, तो वह है खुलकर हंसना। हंसी सिर्फ चेहरे पर मुस्कान नहीं लाती, बल्कि दिल और दिमाग दोनों को हल्का कर देती है। ऐसे में जोक्स और चुटकुले वो जादू हैं, जो बिना दवा के मूड ठीक कर देते हैं। कभी दोस्तों की नोंक-झोंक हो, कभी पति-पत्नी की मजेदार तकरार, कभी टीचर-स्टूडेंट के किस्से हों या फिर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की नोकझोंक, हर जोक में छिपा होता है ठहाकों का खजाना।
Comedy Jokes: टीचर: बिजली कहां से आती है? टीटू ने दिया ऐसा मजेदार जवाब कि हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Comedy Jokes: आज के दौर में जब हर कोई मोबाइल और सोशल मीडिया में उलझा रहता है, तब एक अच्छा सा चुटकुला पूरे दिन की थकान उतार देता है। कुछ जोक्स ऐसे होते हैं जो पढ़ते ही चेहरे पर अपने आप हंसी ले आते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें याद करके बार-बार हंसी आ जाती है।
टीचर: बिजली कहां से आती है?
टीटू : सर, मामाजी के यहां से।
टीचर: वो कैसे?
टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
यार फिर बिजली काट दी।
पति: यार कमर में बहुत दर्द हो रहा है, जरा गुप्ता जी के घर से iodex ले आओ।
पत्नी: वो नहीं देंगे। वो बहुत कंजूस है।
हां, है तो खानदानी कंजूस साले
पता नहीं इतना पैसा लेकर
कहा जाएंगे..... मर जाएंगे यू ही...
ऐसा करो तुम अलमारी से अपनी ही निकाल लो, दर्द कुछ ज्यादा ही है।
पत्नी – सुनते हो जी, आज भरी बस में मेरा अपमान हुआ !
पति – कैसे ?
पत्नी – जैसे ही मैं उतरने लगी तो मेरे पीछे से कंडक्टर ने कहा, अब तीन सवारी इस सीट पर बैठ जाएं
एक शराबी से उसके दोस्त ने पूछा…
दोस्त- क्या तुझे रात को मच्छर तंग नहीं करते?
शराबी- नहीं
दोस्त- वह कैसे?
शराबी- मैं जब रात को पीकर जाता हूं,
तो मच्छर मेरे शरीर पर बैठकर शराब पीने लगते हैं
जब तक मैं होश में आता हूं, मच्छर बेहोश हो जाते हैं
पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता था
तो लोग कहते थे… कि इसपर कोई भूत-प्रेत का साया है।
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है, तो कहते हैं…
मुझे भी फॉरवर्ड कर
शिक्षक:- बताओ बच्चों 'आई लव यू' शब्द का आविष्कार किस देश में हुआ ?
छात्र :- चाइना में
शिक्षक :- वो कैसे ?
छात्र :- इसमें सारे चाइनीज गुण हैं
न कोई गारंटी,ना कोई वारंटी
चले तो चांद तक, न चले तो शाम तक
सर जी : गजल और भाषण में क्या अंतर है ??
छात्र :- पराई औरत का हर शब्द गजल है
और अपनी बीवी का हर शब्द भाषण