सब्सक्राइब करें

Comedy Jokes: टीचर: बिजली कहां से आती है? टीटू ने दिया ऐसा मजेदार जवाब कि हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 20 Dec 2025 04:06 PM IST
सार

Comedy Jokes: आज के दौर में जब हर कोई मोबाइल और सोशल मीडिया में उलझा रहता है, तब एक अच्छा सा चुटकुला पूरे दिन की थकान उतार देता है। कुछ जोक्स ऐसे होते हैं जो पढ़ते ही चेहरे पर अपने आप हंसी ले आते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें याद करके बार-बार हंसी आ जाती है।

विज्ञापन
Husband Wife Pati Patni Teacher Student Boyfriend Girlfriend latest and Funny Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

जिंदगी की भागदौड़, काम का तनाव और रोजमर्रा की परेशानियों के बीच अगर कोई चीज़ इंसान को सबसे ज्यादा सुकून देती है, तो वह है खुलकर हंसना। हंसी सिर्फ चेहरे पर मुस्कान नहीं लाती, बल्कि दिल और दिमाग दोनों को हल्का कर देती है। ऐसे में जोक्स और चुटकुले वो जादू हैं, जो बिना दवा के मूड ठीक कर देते हैं। कभी दोस्तों की नोंक-झोंक हो, कभी पति-पत्नी की मजेदार तकरार, कभी टीचर-स्टूडेंट के किस्से हों या फिर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की नोकझोंक, हर जोक में छिपा होता है ठहाकों का खजाना।



आज के दौर में जब हर कोई मोबाइल और सोशल मीडिया में उलझा रहता है, तब एक अच्छा सा चुटकुला पूरे दिन की थकान उतार देता है। कुछ जोक्स ऐसे होते हैं जो पढ़ते ही चेहरे पर अपने आप हंसी ले आते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें याद करके बार-बार हंसी आ जाती है। यही वजह है कि जोक्स और चुटकुले हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं। बच्चे हों या बड़े, ऑफिस में काम करने वाले हों या घर पर आराम करने वाले, हंसी सबको बराबर पसंद है।


टीचर -मिंकी से - क्या बात है आज तुम
पहली बार क्लास में बात कर रही हो ?
हमेशा तुम नजरें झुका कर मेरी
बातें बड़े ध्यान से सुनती थी !
आज तुम्हें क्या हो गया है ?
पिंकी :- सर जी ,आज मेरा नेट पैक खत्म हो गया है !!

Trending Videos
Husband Wife Pati Patni Teacher Student Boyfriend Girlfriend latest and Funny Jokes
फनी जोक्स - फोटो : freepik

टीचर: बिजली कहां से आती है?
टीटू : सर, मामाजी के यहां से।
टीचर: वो कैसे?
टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
यार फिर बिजली काट दी।


पति: यार कमर में बहुत दर्द हो रहा है, जरा गुप्ता जी के घर से iodex ले आओ।
पत्नी: वो नहीं देंगे। वो बहुत कंजूस है।
हां, है तो खानदानी कंजूस साले
पता नहीं इतना पैसा लेकर
कहा जाएंगे..... मर जाएंगे यू ही...
ऐसा करो तुम अलमारी से अपनी ही निकाल लो, दर्द कुछ ज्यादा ही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Husband Wife Pati Patni Teacher Student Boyfriend Girlfriend latest and Funny Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Amar Ujala

पत्नी – सुनते हो जी, आज भरी बस में मेरा अपमान हुआ !
पति – कैसे ?
पत्नी – जैसे ही मैं उतरने लगी तो मेरे पीछे से कंडक्टर ने कहा, अब तीन सवारी इस सीट पर बैठ जाएं

एक शराबी से उसके दोस्त ने पूछा…
दोस्त-
क्या तुझे रात को मच्छर तंग नहीं करते?
शराबी- नहीं
दोस्त- वह कैसे?
शराबी- मैं जब रात को पीकर जाता हूं,
तो मच्छर मेरे शरीर पर बैठकर शराब पीने लगते हैं
जब तक मैं होश में आता हूं, मच्छर बेहोश हो जाते हैं

Husband Wife Pati Patni Teacher Student Boyfriend Girlfriend latest and Funny Jokes
जोक्स का खजाना - फोटो : Amar Ujala

पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता था
तो लोग कहते थे… कि इसपर कोई भूत-प्रेत का साया है।
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है, तो कहते हैं…
मुझे भी फॉरवर्ड कर

शिक्षक:- बताओ बच्चों 'आई लव यू' शब्द का आविष्कार किस देश में हुआ ?
छात्र :- चाइना में
शिक्षक :- वो कैसे ?
छात्र :- इसमें सारे चाइनीज गुण हैं
न कोई गारंटी,ना कोई वारंटी
चले तो चांद तक, न चले तो शाम तक

विज्ञापन
Husband Wife Pati Patni Teacher Student Boyfriend Girlfriend latest and Funny Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik
एक सर जी ने छात्र से पूछा ––
सर जी :
गजल और भाषण में क्या अंतर है ??
छात्र :- पराई औरत का हर शब्द गजल है
और अपनी बीवी का हर शब्द भाषण

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed