आज के दिन: भोजशाला मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बांग्लादेश के विश्व कप खेलने पर फैसला
नमस्कार! आज है गुरुवार, 22 जनवरी। इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे कि आज देश-दुनिया में क्या कुछ होने वाला है? आइए जानते हैं...
विस्तार
आज 22 जनवरी 2026 को माघ माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है। गुरुवार को मध्यप्रदेश के भोजशाला मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं, बांग्लादेश भारत में टी20 विश्व कप खेलेगा या नहीं, इस पर फैसला होगा।
मध्य प्रदेश के भोजशाला विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल नई अर्जी पर यह सुनवाई होगी। हिंदू फ्रंट फार जस्टिस ने शीर्ष अदालत में अर्जी दाखिल कर 23 जनवरी बसंत पंचमी को भोजशाला में सिर्फ सरस्वती देवी की पूजा करने की इजाजत देने और मुसलमानों को उस दिन वहां प्रवेश करने से रोकने की मांग की है। (संबंधित खबर यहां पढ़ें)
मुख्यमंत्री योगी का मेरठ दौरा
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री गुरुवार को मेरठ आ सकते हैं। यहां वे सरधना में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर सकते हैं। (संबंधित खबर यहां पढ़ें)
बांग्लादेश टी20 विश्वकप
बांग्लादेश भारत में टी20 विश्व कप मैच खेलेगा या नहीं, ये आज तय हो जाएगा। टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत से पहले हुए विवाद पर बुधवार को आईसीसी बोर्ड की बैठक में बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया गया था। उन्हें बहुमत के आधार पर भारत में खेलो या टूर्नामेंट से बाहर होने का निर्देश मिला है। बांग्लादेश को इस पर आज फैसला लेना होगा। (संबंधित खबर यहां पढ़ें)
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
गुरुवार से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की नियमित सेवा की शुरुआत होगी। यह ट्रेन असम के कामाख्या से बंगाल के कोलकाता तक चलेगी। शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। (संबंधित खबर यहां पढ़ें)
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ
22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी।
डब्ल्यूपीएल में गुजरात और यूपी का मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला होगा। मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से नागपुर में खेला जाएगा।