सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   23 january 2026 major events

आज के दिन: चुनावी राज्यों केरल और तमिलनाडु के दौरे पर पीएम मोदी, भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Fri, 23 Jan 2026 06:14 AM IST
विज्ञापन
सार

नमस्कार! आज है शुक्रवार, 23 जनवरी। इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे कि आज देश-दुनिया में क्या कुछ होने वाला है? आइए जानते हैं... 

23 january 2026 major events
आज के खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज 23 जनवरी 2026 को माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोध्या जा सकते हैं। 

Trending Videos

आज वसंत पंचमी 
माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को वसंत पंचमी भी कहते हैं। इस पर्व पर प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने का अनुमान है। मेला प्रशासन ने वसंत पंचमी (23 जनवरी) से अचला सप्तमी (25 जनवरी) तक 3.50 करोड़ अधिक श्रद्धालुओं के गंगा, यमुना, सरस्वती के पावन संगम समेत विभिन्न घाटों पर स्नान करने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही देशभर में इस पर्व पर श्रद्धालु मां सरस्वती की आराधना करेंगे। यह दिन विद्यार्थियों के लिए शुभ माना जाता है, क्योंकि इस दिन मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति के लिए प्रार्थना की जाती है। ये त्योहार शरद ऋतु के समापन तथा बसंत ऋतु के आगमन का सूचक है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पीएम मोदी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं। इन दोनों राज्यों में इस साल चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में एक बड़ी  जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे राज्य में एनडीए के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। (संबंधित खबर यहां पढ़ें)
केरल में पीएम मोदी चार नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, स्ट्रीट वेंडरों सहित एक लाख लाभार्थियों को लोन वितरित करेंगे। (संबंधित खबर यहां पढ़ें)

राहुल गांधी का अयोध्या दौरा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 23 जनवरी को अयोध्या आ सकते हैं। राहुल राम लला के दर्शन करने आ रही एक संसदीय समिति का हिस्सा हैं। (संबंधित खबर यहां पढ़ें)

उपराष्ट्रपति का ओडिशा दौरा
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन शुक्रवार को ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कटक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मस्थल पर उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। कटक में नेताजी जन्मस्थान संग्रहालय का दौरा करने के अलावा उपराष्ट्रपति जिला संस्कृति भवन का भी उद्घाटन करेंगे। नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था। उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों और जामिया हिंसा पर सुनवाई 
शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों और दिसंबर 2019 में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय परिसर में हुई हिंसा की स्वतंत्र विशेष जांच दल (एसआईटी) गठन की मांग वाली कई याचिकाओं सुनवाई होगी। (संबंधित खबर यहां पढ़ें)

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 शृंखला का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। मुकाबला शाम सात बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ मुकाबले में उतरेगी। टीम इंडिया ने नागपुर में बुधवार को खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 48 रन से शानदार जीत दर्ज की है। ओपनर अभिषेक शर्मा को 84 रन की धुंआधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

बाल ठाकरे की 100वीं जयंती
आज शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की 100वीं जयंती है। उनका जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे में हुआ। उनके पिता का नाम प्रबोधनकर ठाकरे और मां का नाम रमा बाई ठाकरे था। बाला साहेब ठाकरे आठ भाई-बहन थे। बाला साहेब की पत्नी मीना ताई और उनके भाई श्रीकांत की पत्नी कुंदा आपस में बहनें थीं। बाला साहेब की पांच बहनें संजीवनी, प्रेमा, सुधा, सरला और सुशीला भी हैं। (संबंधित खबर यहां पढ़ें)

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed