सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   LDF, UDF drove Kerala into cycle of corruption and appeasement politics: PM Modi

Kerala: पीएम मोदी बोले- LDF और UDF ने केरल को भ्रष्टाचार के दुष्चक्र में धकेला, आदर्श शहर बनेगा तिरुवनंतपुरम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम (केरल)। Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 23 Jan 2026 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Kerala: प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को सुशासन और भ्रष्टाचार-मुक्त केरल की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने एलडीएफ और यूडीएफ पर दशकों तक शहर की उपेक्षा और कुप्रबंधन का आरोप लगाया और बदलाव का भरोसा दिलाया। मोदी ने गुजरात में भाजपा की शुरुआत की तुलना करते हुए कहा कि जैसे वहां एक शहर से शुरुआत हुई, वैसे ही अब केरल में तिरुवनंतपुरम पूरे देश के लिए आदर्श शहर बनेगा। पीएम ने रैली में क्या-क्या कहा, पढ़िए-

LDF, UDF drove Kerala into cycle of corruption and appeasement politics: PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : एक्स/भाजपा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुर नगर निगम में भाजपा की ऐतिहासिक की जीत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की ओर से दशकों से की जा रही उपेक्षा के अंत और विकास व सुशासन के नए युग की शुरुआत का संकते है। प्रधानमंत्री ने दोनों पर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। 
Trending Videos


एलडीएफ-यूडीएफ पर निशाना साधते हुए पीएम ने क्या कहा?
तिरुवनंतपुरम में प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, एलडीएफ और यूडीएफ ने अलग-अलग तरीकों से केरल को भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन और तुष्टिकरण की राजनीति के दुष्चक्र में धकेल दिया है। भले ही उनके झंडे और प्रतीक अलग हों, लेकिन उनकी राजनीति और एजेंडा लगभग एक जैसे हैं- बेलगाम भ्रष्टाचार, जवाबदेही की कमी और विभाजनकारी सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना। दोनों दल जानते हैं कि हर पांच साल में उन्हें शासन का मौका मिलता है। लेकिन बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी रहती हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'विकसित भारत बनाने के लिए देश एकजुट', तिरुवनंतपुरम रैली में PM मोदी ने जारी किया स्वनिधि क्रेडिट कार्ड

उन्होंने आगे कहा, दशकों तक एलडीएफ और यूडीएफ ने तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा की और शहर को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा। वाम दल और कांग्रेस जनता की जरूरतों को पूरा करने में लगातार नाकाम रहे हैं। लेकिन हमारी टीम भाजपा ने विकसित तिरुवनंतपुरम की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इस शहर के लोगों से मैं कहना चाहता हूं- भरोसा रखें, जिसका इतंजार लंबे समय से था, अब वह बदलाव आने वाला है। 

तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत की तुलना अहमदाबाद से क्यों की?
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताया।
  • उन्होंने कहा कि यह जीत सुशासन की जीत है और विकसित केरल के संकल्प की जीत है।
  • प्रधानमंत्री ने इसे एलडीएफ और यूडीएफ के भ्रष्टाचार से केरल को मुक्त कराने की प्रतिबद्धता की जीत बताया।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में भाजपा की शुरुआत की तुलना गुजरात में पार्टी के शुरुआती सफर से की।
  • उन्होंने कहा कि 1987 से पहले गुजरात में भाजपा एक छोटी पार्टी थी और उसी साल पहली बार अहमदाबाद नगर निगम चुनाव जीता गया था।
  • मोदी ने कहा कि जैसे गुजरात में एक शहर से शुरुआत हुई, वैसे ही केरल में भी भाजपा की नई राजनीतिक यात्रा एक शहर से शुरू हो रही है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस-थरूर में फिर छिड़ी रार? अहम बैठक में नहीं पहुंचे, संदीप दीक्षित बोले- कोई फर्क नहीं पड़ता

 
पूरे देश के लिए आदर्श शहर बनेगा तिरुवनंतपुरम: पीएम मोदी
उन्होंने जोर देकर कहा कि तिरुवनंतपुरम अब पूरे देश के लिए एक आदर्श शहर बनेगा। उन्होंने कहा, इस शहर के लोगों से मैं कहता हूं-विश्वास रखें। तिरुवनंतपुरम पूरे देश के लिए एक आदर्श शहर बनेगा। इसे भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल करने के लिए मैं पूरा समर्थन दूंगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed