सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   3 Syrians who raised money from Gujrat mosques in name of Gaza victims held at Delhi airport

Gaza: गाजा के पीड़ितों के नाम पर मस्जिदों से जुटाया चंदा, अय्याशी में उड़ाई रकम; दिल्ली से तीन विदेशी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Sun, 07 Sep 2025 07:35 PM IST
विज्ञापन
सार

गुजरात पुलिस ने सीरियाई नागरिकों के एक गिरोह के तीन फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह राज्य की मस्जिदों से गाजा युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर चंदा मांगता था। 

3 Syrians who raised money from Gujrat mosques in name of Gaza victims held at Delhi airport
गाजा संघर्ष - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात पुलिस ने सीरिया के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो गाजा संघर्ष के पीड़ितों के नाम पर मस्जिदों से चंदा जुटाता और सारी रकम अय्याशी पर उड़ा देता था। अहमदाबाद अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि चार सीरियाई लोगों का एक समूह पर्यटक वीजा पर भारत आया था और उन्होंने पर्यटक वीजा नियमों का उल्लंघन किया था।
loader
Trending Videos


पर्यटक वीजा पर आए थे भारत
इनमें से एक आरोपी अली मेघात अल-अजहर को क्राइम ब्रांच ने 22 अगस्त को गिरफ्तार किया था। उसकी पूछताछ के बाद बाकी तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों में जकारिया हैथम अल-जहीर (34), अहमद ओहद अलहबाश (27) और यूसुफ खालिद अल-जहीर (27) शामिल हैं। ये तीनों एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं और दुबई के रास्ते सीरिया भागने की फिराक में थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एक बयान में पुलिस ने कहा कि अल-अजहर ने स्वीकार किया कि गिरोह मस्जिदों में जाता था और गाजा पीड़ितों की मदद करने का झूठा दावा करते हुए चंदा मांगता था। इसके बाद उस पैसे को विलासिता पर उड़ा देता था। अपराध शाखा ने अल-अजहर से फरार तीनों के पासपोर्ट विवरण प्राप्त किए थे और उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था।

दुबई से सीरिया भागने की थी योजना
अधिकारियों ने बताया कि तीनों को कुछ दिन पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने उस समय गिरफ्तार किया था जब वे दुबई जाने वाली उड़ान में सवार होने वाले थे। तीनों की दुबई से सीरिया भागने की योजना थी। आरोपियों के पास से 2,985 अमेरिकी डॉलर भी बरामद हुए हैं।

जांच में पता चला है कि वे 8 अगस्त को पर्यटन वीजा पर अहमदाबाद पहुंचे थे। उन्होंने लगभग दो सप्ताह शाह-ए-आलम इलाके की एक मस्जिद में रहकर अलग-अलग मस्जिदों से चंदा जुटाया। वे खुद को गाजा निवासी बताकर दावा करते थे कि उनके माता-पिता के इलाज के लिए पैसों की जरूरत है।

अहमदाबाद से निकलकर ये लोग दिल्ली पहुंचे और एक होटल में ठहरे। हालांकि दिल्ली की मस्जिदों से उन्होंने मदद मांगी लेकिन किसी मस्जिद ने उन्हें पैसे नहीं दिए। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है। अब उन्हें ब्लैकलिस्ट और डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed