सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   60000 trucks may go on strike from thursday onwards to support farmers Protest, potato-onion prices may rise

किसान आंदोलन के बीच 60 हजार ट्रक भी जा सकते हैं हड़ताल पर, आलू-प्याज के दामों मे लग सकती है आग

अमित शर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Wed, 02 Dec 2020 05:55 PM IST
सार

  • पंजाब-हरियाणा से आलू की सप्लाई लगभग ठप, दिल्ली की तीन मंडियों में सब्जियों की आवक 25 से 50 प्रतिशत तक प्रभावित हुई
  • ट्रकों की हड़ताल 3 दिसंबर से, 60 हजार ट्रकों के हड़ताल में शामिल होने से भारी आर्थिक नुकसान का अनुमान

विज्ञापन
60000 trucks may go on strike from thursday onwards to support farmers Protest, potato-onion prices may rise
ट्रक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किसानों के आंदोलन से दिल्ली की प्रमुख मंडियों में सब्जियों की आवक 25 से 50 फीसदी तक प्रभावित हुई है। एशिया की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी आजादपुर में सब्जियों की आवक में 50 फीसदी तक कम हो गई है। गाजीपुर सब्जी मंडी और केशोपुर सब्जी मंडी में भी सब्जियों की आवक कम हो गई है। इसी बीच, ट्रकों के एक बड़े संगठन AIMTC ने कहा कि अगर तीन दिसंबर तक किसानों और सरकार के बीच सहमति नहीं बनती है तो वे भी हड़ताल पर जा सकते हैं। इससे लगभग 60 हजार ट्रक सड़कों पर नहीं उतरेंगे जिससे देश की सप्लाई लाइन पर बुरा असर पड़ सकता है। इससे सब्जियों के दामों में भी भारी उछाल आ सकता है।

Trending Videos


आजादपुर सब्जी मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने अमर उजाला को बताया कि किसानों के आंदोलन के कारण पंजाब-हरियाणा से आने वाले आलू की आवक लगभग पूरी तरह बंद हो गई है। रोजाना लगभग 12 हजार टन फल-सब्जी की आवक होती है, जो अब घटकर 6-7 हजार टन रह गई है। पहले की सब्जी उपलब्ध होने के कारण अभी सप्लाई की कमी का असर सब्जियों के दामों पर नहीं पड़ा है, लेकिन अगर सप्लाई जारी नहीं हुई तो इससे आलू-प्याज सहित सभी सब्जियों के दामों में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन


गाजीपुर सब्जी मंडी के चेयरमैन सत्यदेव प्रसाद ने कहा कि मंडी में पंजाब से रोजाना 150 ट्रक आलू आता था जो अब घटकर एक-दो ट्रक रह गया है। सीमाओं पर धरना-प्रदर्शन से अन्य सब्जियों की आवक भी प्रभावित हुई है। केशोपुर सब्जी मंडी के चेयरमैन राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आलू-प्याज की पहुंच प्रभावित हो रही है, हालांकि स्थानीय सब्जियों के आवक में बाधा न पड़ने से कीमतों में ज्यादा उछाल नहीं आया है। अगर किसानों का आंदोलन आगे बढ़ता है तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

कितना दाम

आजादपुर सब्जी मंडी में बुधवार को आलू 26.75 रुपये प्रति किलो और प्याज 22.25 रुपये प्रति किलो में बिकी। केशोपुर सब्जी मंडी में आलू 24 से 30 रुपये प्रति किलो और प्याज 30-35 रुपये प्रति किलो तक बिका है। खुदरा बाजार में यही आलू ग्राहकों को 40-45 रुपये प्रति किलो तो प्याज 40-50 रुपये प्रति किलो मिल रही है। लेकिन इन कीमतों में भारी उछाल हो सकता है।

ट्रक ऑपरेटर करेंगे बड़ी हड़ताल

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रवक्ता राजेंद्र कपूर ने बताया कि संगठन ने किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय किया है। संगठन ने कहा है कि अगर 3 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच सहमति नहीं बनती है तो वो पूरे देश में हड़ताल पर जाएंगे। ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल से दिल्ली में आने-जाने वाले 60 हजार और पूरे देश में एक करोड़ व्यावसायिक वाहनों का परिचालन प्रभावित होगा।

इस संदर्भ में गुरुवार को AIMTC की एक बैठक भी बुलाई गई है जिसमें हड़ताल की तारीख पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। उनका कहना है कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर कोई अंकुश न लग पाने के कारण उनकी स्थिति खराब हो रही है, टैक्स के मामले में भी ऑपरेटरों का उत्पीड़न हो रहा है। बार-बार की चेतावनी के बाद भी सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed