{"_id":"62f9f1a2378de155646abdd5","slug":"a-fresh-threat-to-mukesh-ambani-and-his-family","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को फिर से मिली धमकी, कहा- तीन घंटे में पूरे परिवार को खत्म कर देंगे","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को फिर से मिली धमकी, कहा- तीन घंटे में पूरे परिवार को खत्म कर देंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 15 Aug 2022 06:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Threat Call To Mukesh Ambani : मुंबई पुलिस के अनुसार मुकेश अंबानी के रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे आठ फोन कॉल किए गए।

मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन और जान-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के परिवार को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। मुंबई पुलिस के अनुसार रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल(Reliance Foundation hospital) के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे आठ फोन कॉल किए गए। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि उनके पूरे परिवार को तीन घंटे के भीतर खत्म कर दिया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
डीबी मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज
रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के अधिकारियों ने डीबी मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि आज मुकेश अंबानी को धमकी देते हुए कुल आठ कॉल किए गए हैं। वहीं पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हमें अस्पताल से शिकायत मिली है और हम इसकी जांच शुरू कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई पुलिस ने फोन करने वाले बिष्णु विदु भौमिक (56) को गिरफ्तार किया है। उस पर आईपीसी की धारा 506 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसने अपने निजी फोन से 8 अलग-अलग नंबरों पर सुबह 10:39 से दोपहर 12:04 बजे के बीच 9 कॉल किए। वह बोरीवली वेसो का रहने वाला है।
साल 2021 में भी मिली थी धमकी
इससे पहले 2021 में मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर 20 जिलेटिन स्टिक वाली एक कार मिली थी। इस वाहन में एक नोट भी मिला था जिसमें मुकेश और उनकी पत्नी नीता अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। एंटीलिया के पास पाए गए एसयूवी के अंदर कुछ नंबर प्लेट्स भी मिली थी और ये नंबर प्लेट्स अंबानी की सुरक्षा में लगी गाड़ियों की नंबर प्लेट से मैच हुई थी।