{"_id":"694e616cec1c4611e9038f51","slug":"maharashtra-man-dies-by-suicide-in-latur-after-alleging-police-harassment-in-video-post-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: पुलिस के उत्पीड़न से परेशान व्यक्ति ने आत्महत्या की, वीडियो पोस्ट कर लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: पुलिस के उत्पीड़न से परेशान व्यक्ति ने आत्महत्या की, वीडियो पोस्ट कर लगाए गंभीर आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लातूर
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:50 PM IST
सार
महाराष्ट्र के लातूर में एक युवक ने पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर जान दे दी। युवक ने मरने से पहले वीडियो बनाया और उसमें पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी और गुस्सा है।
विज्ञापन
लातूर में युवक ने किया सुसाइड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक 22 वर्षीय युवक ने पुलिसकर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया और उसमें पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने बताया कि औराद के रहने वाले इमरान खलीलमिया बेलुरे का शव गुरुवार शाम को टेरना नदी के पास एक जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला।
पुलिसकर्मियों पर लगे उत्पीड़न के आरोप
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कदम उठाने से पहले, मृतक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर और एक पुलिस ड्राइवर पर उसे बार-बार परेशान करने का आरोप लगाया था। दरअसल साल 2022 में, बेलुरे एक दुकान में काम करता था और उस दुकान में हुई चोरी के सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया था। हालांकि चोरी का सामान बरामद कर लिया गया था, लेकिन कथित तौर पर उसे पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, बेलुरे ने दावा किया कि पुलिसकर्मी अक्सर देर रात उसके घर आते थे, उसके परिवार को धमकाते थे और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। बेलुरे का शव जहां मिला था, वहां रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तब तक शव को नीचे उतारने या पंचनामा करने की अनुमति नहीं दी, जब तक कि संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया। नतीजतन, शव आधी रात तक पेड़ से लटका रहा। पुलिस ने बताया कि नीलांगा अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है, और संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
ये भी पढ़ें- जंक फूड से गई जान: 'मैं ठीक होकर फास्ट फूड नहीं खाऊंगी... बच्चों को भी करूंगी जागरूक', अहाना के आखिरी अल्फाज
Trending Videos
पुलिसकर्मियों पर लगे उत्पीड़न के आरोप
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कदम उठाने से पहले, मृतक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर और एक पुलिस ड्राइवर पर उसे बार-बार परेशान करने का आरोप लगाया था। दरअसल साल 2022 में, बेलुरे एक दुकान में काम करता था और उस दुकान में हुई चोरी के सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया था। हालांकि चोरी का सामान बरामद कर लिया गया था, लेकिन कथित तौर पर उसे पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, बेलुरे ने दावा किया कि पुलिसकर्मी अक्सर देर रात उसके घर आते थे, उसके परिवार को धमकाते थे और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। बेलुरे का शव जहां मिला था, वहां रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तब तक शव को नीचे उतारने या पंचनामा करने की अनुमति नहीं दी, जब तक कि संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया। नतीजतन, शव आधी रात तक पेड़ से लटका रहा। पुलिस ने बताया कि नीलांगा अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है, और संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
ये भी पढ़ें- जंक फूड से गई जान: 'मैं ठीक होकर फास्ट फूड नहीं खाऊंगी... बच्चों को भी करूंगी जागरूक', अहाना के आखिरी अल्फाज