Hindi News
›
Video
›
India News
›
BMC Election: Is the rivalry between Sharad and Ajit Pawar over? Amar Ujala | Municipal elections 2025
{"_id":"694e551ce6b74afb6d0dbe01","slug":"bmc-election-is-the-rivalry-between-sharad-and-ajit-pawar-over-amar-ujala-municipal-elections-2025-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"BMC Election: क्या खत्म हो गई शरद और अजित पवार की दुश्मनी? Amar Ujala | Municipal elections 2025","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BMC Election: क्या खत्म हो गई शरद और अजित पवार की दुश्मनी? Amar Ujala | Municipal elections 2025
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Fri, 26 Dec 2025 02:57 PM IST
Link Copied
महाराष्ट्र के निकाय चुनावों (Local Body Elections) से पहले राज्य की सियासत में एक बार फिर बड़ी हलचल शुरू हो गई है। सुप्रिया सुले के ताज़ा बयान ने 'चाचा-भतीजा' यानी शरद पवार और अजित पवार के फिर से साथ आने की अटकलों को हवा दे दी है। क्या पुणे और ठाणे जैसे शहरों में राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदलने वाले हैं? सत्ताधारी महायुति गठबंधन का हिस्सा अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) के एक साथ आने की अटकलों ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। इन अटकलों को और बल तब मिला जब एनसीपी (एसपी) की वरिष्ठ नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने खुले तौर पर गठबंधन की संभावनाओं पर सकारात्मक संकेत दिए। बता दे की निकाय चुनाव महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा से खास अहमियत रखते रहे हैं। ये चुनाव सिर्फ स्थानीय प्रशासन के लिए नहीं होते, बल्कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की दिशा भी तय करते हैं। पुणे, मुंबई, नागपुर जैसे बड़े शहरों में जीत राजनीतिक दलों के लिए ताकत का प्रदर्शन मानी जाती है। यही वजह है कि इस बार सभी पार्टियां किसी भी तरह का जोखिम उठाने के बजाय गठबंधन के हर संभावित रास्ते पर विचार कर रही हैं।
दोनों पार्टियों के साथ आने की खबरों पर जब एनसीपी एसपी नेता सुप्रिया सुले से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'बेशक, दोनों पार्टियां गठबंधन पर विचार कर रही है। अजित पवार बार-बार कहते रहे हैं कि उन्होंने अभी तक विचरारधारा नहीं छोड़ी है। फिलहाल हमारा ध्यान निकाय चुनाव में गठबंधन कर चुनाव लड़ने पर है। हमारे कई नेता इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं।' ठाणे में भी एनसीपी अकेले दम पर चुनाव लड़ सकती है। एनसीपी का कहना है कि ठाणे में महायुति के घटक दलों ने अभी तक उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित नहीं किया है। एनसीपी प्रवक्ता आनंद परांजपे ने दावा किया है कि भाजपा और शिवसेना ने ठाणे में सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू कर दी है लेकिन एनसीपी को बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया है। परांजपे ने कहा कि उनकी पार्टी के जिलाध्यक्ष नजीब मुल्ला से अभी तक बातचीत के लिए न तो भाजपा और न ही शिवसेना ने संपर्क किया है। ऐसे में पार्टी ने अकेले दम पर ठाणे नगर निकाय चुनाव लड़ने का विकल्प भी खुला रखा है। हालांकि एनसीपी का ये भी कहना है कि अगर उन्हें सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए बुलाया जाता है तो वे उसके लिए तैयार हैं। महाराष्ट्र के बीएमसी समेत 29 नगर निकाय में चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया शुरू भी हो गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।