सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   AAIB declines request to include representative in AI plane crash probe team: Pilots' grouping

AI Plane Crash: एएआईबी ने ठुकराया ALPA इंडिया का प्रस्ताव, जानें पायलट संगठन ने जांच को लेकर क्या की थी मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई / नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 03 Oct 2025 09:31 PM IST
सार

AI Plane Crash: AAIB ने एएलपीए की मांग को फिलहाल ठुकरा दिया है, लेकिन तिमाही बैठकों में शामिल करने का आश्वासन दिया है। एएलपीए इंडिया को उम्मीद है कि आने वाले समय में उन्हें जांच प्रक्रिया में औपचारिक रूप से जगह मिल सकेगी, जिससे भविष्य में आसमान और सुरक्षित हो सके।

विज्ञापन
AAIB declines request to include representative in AI plane crash probe team: Pilots' grouping
एअर इंडिया विमान हादसे की तस्वीर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एअर इंडिया के विमान हादसे की जांच में पायलटों के संगठन एएलपीए इंडिया को शामिल करने की मांग पर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने साफ इनकार कर दिया है। एएआईबी ने कहा कि सरकारी नियमों के चलते किसी भी संगठन के प्रतिनिधि को जांच टीम का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता। शुक्रवार को एएलपीए इंडिया के प्रतिनिधियों ने दिल्ली में एएआईबी के महानिदेशक जीवीजी युगंधर से मुलाकात की। इस बैठक में मुख्य तौर पर विमान हादसों की जांच में विषय विशेषज्ञों को शामिल करने पर चर्चा हुई। हालांकि, एअर इंडिया हादसे पर ज्यादा बात नहीं हुई क्योंकि उसकी जांच फिलहाल जारी है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Online Games: ऑनलाइन गेम्स पर बैन लगाने की तैयारी तेज, इस मंत्रालय के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही प्राधिकरण
विज्ञापन
विज्ञापन


एएआईबी ने सरकारी नियमों का दिया हवाला
एएलपीए इंडिया के अध्यक्ष सैम थॉमस ने बैठक के बाद कहा, 'एएआईबी ने सरकारी नियमों का हवाला देते हुए हमें जांच टीम का हिस्सा बनाने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया है कि हमें आगे होने वाली तिमाही बैठकों में बुलाया जाएगा।'

अहमदाबाद विमान हादसा
12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान (AI-171) टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 260 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 241 यात्री शामिल थे। यह भारत के सबसे बड़े विमान हादसों में गिना जा रहा है।

पायलट संगठन ने जांच को लेकर क्या की मांग
एएलपीए इंडिया, जो वैश्विक पायलट संगठन आईएफएएलपीए का सहयोगी सदस्य है, लगातार मांग कर रहा है कि उसके प्रतिनिधियों को जांच दल में शामिल किया जाए ताकि पायलटों का दृष्टिकोण भी सामने आए और जांच अधिक व्यापक हो। संगठन का कहना है कि इससे जांच प्रक्रिया और विमानन सुरक्षा दोनों मजबूत होंगी। इस बैठक से पहले एएलपीए इंडिया ने बयान जारी कर कहा था कि वे जांच में 'सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट' की भूमिका निभाना चाहते हैं। उनका मानना है कि पायलटों की समझ और अनुभव से जांच में नई गहराई जुड़ सकती है।

यह भी पढ़ें - BSF: 'स्वच्छ भारत मिशन' के प्रणेता के रूप में बीएसएफ, 20,500 फीट ऊंची चोटियों से एकत्रित किया 450 किलो कचरा

AAIB की शुरुआती रिपोर्ट और विवाद
एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट12 जुलाई को जारी हुई थी। उसमें बताया गया कि टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान के दोनों इंजनों को जाने वाली ईंधन आपूर्ति लगभग एक साथ बंद हो गई। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट को यह कहते सुना गया कि 'तुमने कटऑफ क्यों किया?', जिस पर दूसरे पायलट ने जवाब दिया कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया। 22 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को सार्वजनिक करने पर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि इस तरह की 'चयनात्मक रिपोर्टिंग दुर्भाग्यपूर्ण और गैर-जिम्मेदाराना' है, क्योंकि इससे मीडिया में गलत नैरेटिव बन सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed