{"_id":"5c22767abdec2256bb2514f4","slug":"aaib-seeks-help-from-american-department-in-indigo-air-smoke-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंडिगो विमान से धुंआ निकलने के मामले में एएआईबी ने अमेरिकी विभाग से मांगी मदद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
इंडिगो विमान से धुंआ निकलने के मामले में एएआईबी ने अमेरिकी विभाग से मांगी मदद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: गौरव द्विवेदी
Updated Wed, 26 Dec 2018 02:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विमान दुर्घटनाओं की जांच करने वाली एजेंसी एएआईबी ने अपने अमेरिकी समकक्ष एनटीएसबी से मदद मांगी है। उसने यह मदद उड़ान के दौरान इंडिगो के एक विमान के इंजन से धुआं निकलने के मामले की जांच के लिए मांगी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Trending Videos
10 दिसंबर की इस घटना में ए320 नियो विमान जयपुर से कोलकाता जा रहा था। इसी दौरान इंजन से धुआं निकलने की घटना हुई थी। यह पहला मौका था जब प्रैट एंड व्हिटनी के इंजन वाले किसी विमान में उड़ान के दौरान धुआं निकलने का मामला सामने आया। एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने मामले की धीमी जांच करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) पहले ही इस मामले में एयरबस और प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) से बातचीत कर रहा है। ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एएआईबी इस इंजन को विस्तृत जांच के लिये पीएंडडब्ल्यू के पास भेज रहा है तथा अमेरिका के एनटीएसबी से भी इस मामले में सहयोग मांगा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले सप्ताह कहा था कि इंडिगो की घटना वैश्विक स्तर पर पीएंडडब्ल्यू इंजन से धुआं निकलने का पहला मामला है। इस मामले की जांच एएआईबी द्वारा की जा रही है।