{"_id":"68af4312a034f7e3ea0e263d","slug":"aap-saurabh-bhardwaj-claims-ed-did-not-find-anything-in-my-house-bjp-said-aap-leaders-should-write-scripts-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"AAP: सौरभ भारद्वाज का दावा, ईडी को मेरे घर कुछ नहीं मिला, भाजपा बोली- फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखें आप नेता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
AAP: सौरभ भारद्वाज का दावा, ईडी को मेरे घर कुछ नहीं मिला, भाजपा बोली- फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखें आप नेता
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 27 Aug 2025 11:10 PM IST
सार
प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी और पूछताछ को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कई आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, जांच एजेंसी ने उनके घर से बरामदगी के नाम पर केवल उन्हीं हलफनामा पत्रों को एकत्र किया है। वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सौरभ भारद्वाज केवल झूठी कहानी सुना रहे हैं।
विज्ञापन
सौरभ भारद्वाज, नेता, आम आदमी पार्टी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान उनसे हुई पूछताछ में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने उनके घर पर लंबे समय तक पूछताछ की, लेकिन उन्हें उनके घर कोई सबूत नहीं मिला। उनके अनुसार, जांच एजेंसी ने उनके घर से बरामदगी के नाम पर केवल उन्हीं हलफनामा पत्रों को एकत्र किया है जिसे वे चुनाव आयोग में जमा करा चुके हैं और वे दस्तावेज पहले ही सार्वजनिक हैं। वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सौरभ भारद्वाज केवल झूठी कहानी सुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज को मुंबई जाकर फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - Report: 2038 तक अमेरिका को पछाड़ भारत बन सकता है दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था! IMF के अनुमान के आधार पर EY का दावा
सौरभ भारद्वाज ने लगाए कई आरोप
आप नेता ने आरोप लगाया कि उनसे पूछताछ में बार-बार यह कहा गया कि उनसे जुड़े 13 ठिकानों पर रेड की गई, लेकिन उनके पास अपना घर छोड़कर कोई दूसरी संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि एजेंसी को बताना चाहिए कि उनके नाम पर कौन-सी संपत्तियां दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि 20 घंटे की पूछताछ के बाद भी उनके पास कोई सबूत नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद उन्होंने किसी भी बयान या साक्ष्य पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
मेरे बयान बदलने की कोशिश हुई- सौरभ
आप नेता ने आरोप लगाया कि ईडी ने उनके जो भी बयान लिए थे, उन्हें बदलने की कोशिश की गई। उनके अनुसार, उनके घर पर लगा वाई-फाई और उनका प्रिंटर एक डिजिटल साक्ष्य हो सकता है कि किस तरह उनके दिए गए बयान को दूसरों के पास भेजकर उस पर राय ली गई और उसके बाद उसे बदलने के लिए कहा गया।
'अस्पताल निर्माण के लिए की थी मीटिंग'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी जिस कथित घोटाले की बात कर रही है, वे उस समय मंत्री ही नहीं थे। उन्होंने कहा कि अस्पताल निर्माण में देरी होने को लेकर उन्होंने मीटिंग ली थी और सभी अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। पहली मीटिंग 22 मार्च को की गई थी। इसके बाद कई मीटिंग की और सभी में अफसरों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हुए थे। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से पूरी तरह सहयोग किया।
यह भी पढ़ें - Centre: बिहार समेत पांच राज्यों को 12 हजार करोड़ की चार रेलवे परियोजनाओं का तोहफा, कैबिनेट ने दी मंजूरी
सौरभ का बयान नौटंकी, मुंबई जाकर लिखें फिल्मों की स्क्रिप्ट- सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि घोटाले के खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी हमेशा से नौटंकी करती रही है। उन्होंने कहा कि ईडी से पूछताछ के बाद दिया गया सौरभ भारद्वाज का बयान राजनीतिक नौटंकी से अधिक कुछ नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि जब भी जांच एजेंसियां आम आदमी पार्टी की तरफ से किए गए भ्रष्टाचार पर पूछताछ करती है तो वह मीडिया में बने रहने और अखबार में छपने के लिए सिर्फ नौटंकी करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद सौरभ भारद्वाज स्वयं को बेरोजगार बताते थे। लेकिन जिस तरह उन्होंने जांच एजेंसी के सामने झूठी कहानी सुनाई है, उससे लगता है कि उन्हें स्क्रिप्ट राइटर का काम कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज को मुंबई जाकर फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखने का काम करना चाहिए। वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज की प्रेस कांफ्रेंस को मीडिया ट्रायल बताया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Report: 2038 तक अमेरिका को पछाड़ भारत बन सकता है दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था! IMF के अनुमान के आधार पर EY का दावा
विज्ञापन
विज्ञापन
सौरभ भारद्वाज ने लगाए कई आरोप
आप नेता ने आरोप लगाया कि उनसे पूछताछ में बार-बार यह कहा गया कि उनसे जुड़े 13 ठिकानों पर रेड की गई, लेकिन उनके पास अपना घर छोड़कर कोई दूसरी संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि एजेंसी को बताना चाहिए कि उनके नाम पर कौन-सी संपत्तियां दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि 20 घंटे की पूछताछ के बाद भी उनके पास कोई सबूत नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद उन्होंने किसी भी बयान या साक्ष्य पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
मेरे बयान बदलने की कोशिश हुई- सौरभ
आप नेता ने आरोप लगाया कि ईडी ने उनके जो भी बयान लिए थे, उन्हें बदलने की कोशिश की गई। उनके अनुसार, उनके घर पर लगा वाई-फाई और उनका प्रिंटर एक डिजिटल साक्ष्य हो सकता है कि किस तरह उनके दिए गए बयान को दूसरों के पास भेजकर उस पर राय ली गई और उसके बाद उसे बदलने के लिए कहा गया।
'अस्पताल निर्माण के लिए की थी मीटिंग'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी जिस कथित घोटाले की बात कर रही है, वे उस समय मंत्री ही नहीं थे। उन्होंने कहा कि अस्पताल निर्माण में देरी होने को लेकर उन्होंने मीटिंग ली थी और सभी अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। पहली मीटिंग 22 मार्च को की गई थी। इसके बाद कई मीटिंग की और सभी में अफसरों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हुए थे। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से पूरी तरह सहयोग किया।
यह भी पढ़ें - Centre: बिहार समेत पांच राज्यों को 12 हजार करोड़ की चार रेलवे परियोजनाओं का तोहफा, कैबिनेट ने दी मंजूरी
सौरभ का बयान नौटंकी, मुंबई जाकर लिखें फिल्मों की स्क्रिप्ट- सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि घोटाले के खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी हमेशा से नौटंकी करती रही है। उन्होंने कहा कि ईडी से पूछताछ के बाद दिया गया सौरभ भारद्वाज का बयान राजनीतिक नौटंकी से अधिक कुछ नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि जब भी जांच एजेंसियां आम आदमी पार्टी की तरफ से किए गए भ्रष्टाचार पर पूछताछ करती है तो वह मीडिया में बने रहने और अखबार में छपने के लिए सिर्फ नौटंकी करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद सौरभ भारद्वाज स्वयं को बेरोजगार बताते थे। लेकिन जिस तरह उन्होंने जांच एजेंसी के सामने झूठी कहानी सुनाई है, उससे लगता है कि उन्हें स्क्रिप्ट राइटर का काम कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज को मुंबई जाकर फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखने का काम करना चाहिए। वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज की प्रेस कांफ्रेंस को मीडिया ट्रायल बताया।