India-Afghan Ties: भारत-अफगानिस्तान के बीच मजबूत होंगे हवाई संपर्क, मुत्ताकी बोले- व्यापार बढ़ाने के लिए सहमत
India-Afghanistan Ties: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री एम. आमिर खान मुत्ताकी ने नई दिल्ली में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वे यहां आकर बहुत खुश हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए हवाई संपर्क मजबूत करने पर सहमति भी बनी है।
विस्तार
#WATCH | Delhi | Afghanistan FM Mawlawi Amir Khan Muttaqi says, "I would like to welcome all and am glad to be in Delhi... This is my first time visiting India as the FM of Afghanistan, and I appreciate the warm hospitality shown to us by the Indian Foreign Minister and the… pic.twitter.com/ClhsCqbh9a
विज्ञापन— ANI (@ANI) October 10, 2025विज्ञापन
'हवाई संपर्क को मजबूत करने पर बनी सहमति'
उन्होंने कहा, 'भारत सरकार ने काबुल में अपने दूतावास की तकनीकी उपस्थिति को और मजबूत करने का फैसला लिया है। साथ ही, जल्द ही इस्लामिक अमीरात (अफगानिस्तान) का राजनयिक प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली पहुंचेगा।' दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए हवाई संपर्क (एयर कॉरिडोर) को भी मजबूत करने पर सहमति बनी है। मुत्ताकी ने बताया कि विदेश मंत्री जयशंकर ने अफगानिस्तान में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का भरोसा दिया है। उन्होंने हाल ही में आए भूकंप के पीड़ितों को भारत की ओर से दी गई मदद के लिए भी आभार जताया।
#WATCH | Delhi | Afghanistan FM Mawlawi Amir Khan Muttaqi says, "I had a detailed meeting with counterpart EAM Dr Jaishankar, including economic, political, diplomatic, regional and security... Some of the achievements were the Indian government's upgrade of technical presence at… pic.twitter.com/9b3K5JETnW
— ANI (@ANI) October 10, 2025
दोनों देशों ने 'व्यापार समिति' बनाने का लिया फैसला- मुत्ताकी
इसके अलावा, भारत और अफगानिस्तान ने मिलकर एक 'व्यापार समिति' बनाने का भी निर्णय लिया है। मुत्ताकी ने बताया कि अफगानिस्तान में निवेश के लिए नए अवसर खुले हैं, खासकर खनिज और ऊर्जा के क्षेत्र में। उन्होंने भारतीय कंपनियों और निवेशकों को अफगानिस्तान में इन क्षेत्रों में काम करने के लिए आमंत्रित किया।
#WATCH | Delhi | Afghanistan FM Mawlawi Amir Khan Muttaqi says, "Both sides agreed to make a trade committee... Due to opportunities opened in Afghanistan in terms of investment, and activities in minerals and energy, we invited the Indian side to explore work in these areas..." pic.twitter.com/PM2jp8jDm9
— ANI (@ANI) October 10, 2025
भारत ने अफगानिस्तान को 20 एम्बुलेंस दीं उपहार
भारत ने सद्भावना के तौर पर अफगानिस्तान को 20 एम्बुलेंस उपहार में दीं। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने प्रतीकात्मक कदम के तौर पर 20 एम्बुलेंस में से पांच व्यक्तिगत रूप से अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी को सौंपीं।
#WATCH दिल्ली: भारत ने सद्भावना के तौर पर अफगानिस्तान को 20 एम्बुलेंस उपहार में दीं। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने प्रतीकात्मक कदम के तौर पर 20 एम्बुलेंस में से 5 व्यक्तिगत रूप से अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी को सौंपीं। pic.twitter.com/cmr3T62xWc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2025
चाबहार बंदरगाह और बगराम एयरबेस पर मुत्ताकी की दो टूक
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी ने आगे कहा कि, 'बगराम के बारे में, मेरा कहना है कि अफगानिस्तान के लोगों ने कभी भी विदेशी सेना को स्वीकार नहीं किया है। और वे इससे आगे भी स्वीकार नहीं करेंगे... अगर कोई हमारे साथ संबंध रखना चाहता है, तो वह राजनयिक मिशन के जरिए आ सकता है, लेकिन सैन्य वर्दी में नहीं, यह हमें स्वीकार्य नहीं है।' मुत्ताकी ने इस दौरान चाबहार बंदरगाह पर कहा कि 'चाबहार एक अच्छा रास्ता होगा... भारत और अफगानिस्तान को बाधाओं को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए... क्योंकि अमेरिका ने भी कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। भारत और अफगानिस्तान को अमेरिका के साथ संयुक्त वार्ता करनी चाहिए। हम दोनों के लिए इस मार्ग का उपयोग करना जरूरी है। हम व्यापार के महत्व को समझते हैं, जो बढ़ गया है, और सभी व्यापार मार्ग खुले होने चाहिए... अगर मार्ग बंद हो जाता है, तो इसका असर भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार पर पड़ता है।'