{"_id":"5e1249d38ebc3e87dd3c935b","slug":"after-demonetisation-air-force-carried-625-tons-of-new-notes-says-bs-dhanoa","type":"story","status":"publish","title_hn":"नोटबंदी के बाद से वायुसेना ने 625 टन नए नोट की ढुलाई की : पूर्व वायुसेना अध्यक्ष धनोआ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
नोटबंदी के बाद से वायुसेना ने 625 टन नए नोट की ढुलाई की : पूर्व वायुसेना अध्यक्ष धनोआ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: आसिम खान
Updated Mon, 06 Jan 2020 02:10 AM IST
विज्ञापन
पूर्व वायुसेनाध्यक्ष बीएस धनोआ (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा है कि नोटबंदी के बाद से वायुसेना ने 625 टन नई करेंसी को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा या। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 8 नवंबर, 2016 को पुराने 500 और 1000 के नोट को बंद करने की घोषणा कर दी थी।
Trending Videos
आईआईटी बॉम्बे में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शनिवार को कहा कि जब नोटबंदी लागू हुई थी, तब एयर फोर्स ने करेंसी को आपके पास पहुंचाया था। यदि 20 किलो के थैले में 1 करोड़ नोट आते हैं, तो न जाने हमने कितने करोड़ रुपये को भारत भर में पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन