{"_id":"69303181a3371f4b9b0e6c78","slug":"after-mha-dopt-these-ministries-will-now-have-this-new-address-bid-farewell-to-shastri-nirman-bhawan-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Central Ministry: एमएचए\/डीओपीटी के बाद अब इन मंत्रालयों का होगा ये नया पता, शास्त्री\/निर्माण भवन से हुई विदाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Central Ministry: एमएचए/डीओपीटी के बाद अब इन मंत्रालयों का होगा ये नया पता, शास्त्री/निर्माण भवन से हुई विदाई
विज्ञापन
केंद्रीय सचिवालय
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
भारत सरकार के 'पावर सेंटर' यानी 'नॉर्थ ब्लॉक'/साउथ ब्लॉक से केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश एवं डीओपीटी सहित कई मंत्रालयों की विदाई के बाद अब शास्त्री भवन और निर्माण के खाली होने की बारी आ गई है। बुधवार को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचवाईए) के एस्टेट निदेशालय ने कई दूसरे मंत्रालयों को दूसरी जगह पर कार्यालय अलॉट कर दिया है। जनजातीय कार्य मंत्रालय, जो अभी तक शास्त्री भवन और निर्माण भवन में स्थित था, अब यह मंत्रालय कर्तव्य पथ पर बने 'कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट' यानी कर्तव्य भवन-1 में शिफ्ट होगा। कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय, ये भी शास्त्री भवन से अब कर्तव्य भवन 1 में पहुंचेगा।
Trending Videos
जनजातीय कार्य मंत्रालय, को कर्तव्य भवन 1 की तीसरी मंजिल पर जगह अलॉट की गई है। यह मंत्रालय रूम नंबर 13000ए से सी तक, 13000के से एम तक, 13069 से 13075 तक, 13076 (पार्ट वर्क हाल), 13078 से 13081 और 13091 से 13115 तक में शिफ्ट हो जाएगा। इसी तरह शास्त्री भवन से कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय को भी कर्तव्य भवन 1 की तीसरी मंजिल पर जगह मिली है। यह मंत्रालय, रूम संख्या 13000डी से जे, 13001 से 13003, 13009 से 13011, 13016 से 13056, 13063 से 13068, 13076 (पार्ट वर्क हाल), 13077 में शिफ्ट हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवा मामले और खेल मंत्रालय, जो अभी तक शास्त्री भवन में स्थित था, अब इसे जीपीओए ब्लॉक 3, नेताजी नगर में स्पेस अलॉट किया गया है। इस मंत्रालय को सातवीं, आठवीं और नौंवी मंजिल पर जगह दी गई है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, जो अभी तक शास्त्री भवन/संकल्प भवन में स्थित है, इसे भी नेताजी नगर में स्पेस अलॉट किया गया है। यह मंत्रालय सातवीं और आठवीं मंजिल पर रहेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, जो अभी तक शास्त्री भवन में स्थित था, अब इसे नेताजी नगर में स्पेस अलॉट किया गया है। इस मंत्रालय को छठी एवं सातवीं मंजिल पर रूम दिए गए हैं।
इससे पहले आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचवाईए) के एस्टेट निदेशालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को 'कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट' के तीन फ्लोर पर शिफ्ट किया था। फ्लोर 4 पर रूम संख्या 34000 से लेकर 34119 तक गृह मंत्रालय को दिए गए हैं। फ्लोर 5 पर रूम संख्या 35000 से 35109 तक के रूम भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को अलॉट किए गए हैं। फ्लोर 6 पर भी रूम संख्या 36000 से लेकर 36119 में भी, गृह मंत्रालय के कार्यालय रहेंगे।
विज्ञान भवन एनेक्सी में स्थित प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय, को भी 'कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट' के तीसरे फ्लोर पर जगह अलॉट की गई है। इस कार्यालय को रूम संख्या 33000डी, 33000ई, 33000एफ, 33003 से 33019, 33020 (पार्ट वर्क हॉल), 33022, 33026 से 33029 अलॉट किए गए हैं। विदेश मंत्रालय, जो अभी तक साउथ ब्लॉक और शास्त्री भवन में स्थित था, इसे भी 'कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट' में जगह दी गई है। इस मंत्रालय को रूम संख्या 33000ए, 33000बी, 33000सी, 33000जी, 33000एच, 33000जे, 33000के, 33000एल, 33000एम, 33001 से 33002, 33020 (पार्ट वर्क हॉल), 33021, 33023 से 33025, 33030 से 33119 तक अलॉट किए गए हैं।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, जो शास्त्री भवन में स्थित था, इसे 'कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट' के ग्राउंड फ्लोर पर रूम संख्या 30040 से 30046 (वर्क हॉल) अलॉट किए गए हैं। इसके अलावा पहली मंजिल पर रूम संख्या 31000के, 31000एल, 31000एम, 31071 से 31074, 31081 से 31119 तक अलॉट किए गए हैं। नॉर्थ ब्लॉक में स्थित 'डीओपीटी' को भी 'कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट' में जगह अलॉट की गई है। अपर ग्राउंड फ्लोर पर रूम संख्या 3यूजी01 से 3यूजी11, 3यूजी19 अलॉट किए गए हैं। साथ ही पहले ग्राउंड के फ्लोर पर रूम संख्या 31000ए, 31000जी, 31000एच, 31000जे, 31000बी, 31000सी, 31000डी, 31000ई, 31000 एफ, 31001 से 31070, 31075 से 31080, 31110 (पार्ट वर्क हॉल) भी डीओपीटी के कार्यालय के लिए अलॉट किए गए हैं।
उद्योग भवन में चल रहे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, को 'कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट' में दूसरी मंजिल पर जगह दी गई थी। विकास आयुक्त कार्यालय, एमएसएमई, यह कार्यालय निर्माण भवन में चल रहा था। इन दोनों विभागों को 'कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट' के दूसरे तल पर 32000जी, 32000एच, 32000जे, 32000के, 32000एल, 32000एम, 32056 (पार्ट वर्क हॉल) 32056 से 32058, 32062 से 32119 रूम अलॉट किए गए हैं।
ग्रामीण विकास मंत्रालय, कृषि भवन में स्थित था। इस मंत्रालय को 'कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट' में ग्राउंड फ्लोर पर रूम नंबर 30001 से 30039, 30047 व 30048 अलॉट किए गए हैं। लैंड रिसोर्स विभाग का कार्यालय, निर्माण भवन में था, इन्हें 'कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट' के दूसरे फ्लोर पर रूम नंबर 32000डी, 32000ई, 32000एफ, 32000जी, 32000एच, 32000जी, 32000जे, 32001 से 32055 तक अलॉट किए गए हैं।