{"_id":"5d84a5de8ebc3e01767f4ce5","slug":"air-force-chief-bs-dhanoa-says-pakistan-always-undermines-our-national-leadership","type":"story","status":"publish","title_hn":"हर बार मुंह की खाने के बाद भी हमारे नेतृत्व को कमतर आंकता रहा है पाक : वायुसेना प्रमुख","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
हर बार मुंह की खाने के बाद भी हमारे नेतृत्व को कमतर आंकता रहा है पाक : वायुसेना प्रमुख
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Gaurav Pandey
Updated Fri, 20 Sep 2019 03:41 PM IST
विज्ञापन
भारतीय वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ (फाइल फोटो)
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रीय नेतृत्व को हमेशा से कमतर आंका है और बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान भी उन्होंने यही किया था। एक कार्यक्रम में बोल रहे धनोआ ने कहा, 'आपको याद होगा कि पाकिस्तान ने हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व को हमेशा से कमतर आंका है। हमेशा। 1965 के युद्ध में उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को कम आंका था। उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि वह मोर्चा खोलेंगे और लाहौर तक पहुंच जाएंगे।'
Trending Videos
वायुसेना प्रमुख ने कहा, 'और फिर वे चौंक गए। उन्हें लगा था कि वे सिर्फ कश्मीर में लड़ेंगे... वे अचंभित हुए। कारगिल युद्ध में वे एक बार फिर हैरान रह गए। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि हम अपनी सारी ताकत झोंक देंगे और बोफोर्स तोपों का मुंह उनकी ओर कर दिया जाएगा और हम वायुसेना को इसमें शामिल कर उन्हें खदेड़ देंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर उनका अनुमान हमेशा गलत साबित हुआ। यहां तक कि अब भी, पुलवामा (आतंकवादी हमले) के बाद, मेरे हिसाब से उन्होंने फिर गलत अनुमान लगाया कि हमारा राजनीतिक नेतृत्व ऐसे हमले (बालाकोट हमले) की इजाजत नहीं देगा। ऐसा नहीं है कि हमारी वायु सेना सक्षम नहीं है। वे हमारी क्षमताएं जानते हैं। लेकिन वे हमेशा इस गलतफहमी में रहते हैं कि हमारा नेतृत्व कार्रवाई नहीं करेगा।”
एयर चीफ मार्शल धनोआ इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वह वायुसेना के 25वें प्रमुख हैं और उन्होंने दिसंबर 2016 में यह पद संभाला था। एयर चीफ मार्शल धनोआ की जगह एयर मार्शल आर के एस भदौरिया लेंगे जिन्हें हाल ही में वायुसेना का अगला प्रमुख नामित किया गया है।