{"_id":"61392e17cb40126ada1a4b01","slug":"air-force-chief-rks-bhadauria-said-considering-purchase-of-350-aircraft-in-next-20-years-in-view-of-challenges-from-china","type":"story","status":"publish","title_hn":"ड्रैगन को टक्कर: वायुसेना प्रमुख बोले- चीन से चुनौतियों के मद्देनजर अगले 20 वर्षों में 350 विमानों की खरीद पर विचार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ड्रैगन को टक्कर: वायुसेना प्रमुख बोले- चीन से चुनौतियों के मद्देनजर अगले 20 वर्षों में 350 विमानों की खरीद पर विचार
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 09 Sep 2021 03:11 AM IST
सार
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि देश के उत्तरी सीमा पर स्थित पड़ोसी को देखते हुए, हमारे पास उत्कृष्ट दर्जे की प्रौद्योगिकियां होनी चाहिए। उन्होंने विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने पर जोर दिया।
विज्ञापन
एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
चीन से लगातार मिल रही चुनौतियों के मद्देनजर भारतीय वायुसेना अगले दो दशकों में करीब 350 विमानों की खरीद पर विचार कर रही है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Trending Videos
भारतीय एयरोस्पेस क्षेत्र विषय पर एक सम्मेलन में चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने अपने संबोधन में चीन से मिल रही चुनौतियों के मद्देनजर भारतीय वायुसेना को और मजबूती देने के लिए विषम क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता के बारे में भी बात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि देश के उत्तरी सीमा पर स्थित पड़ोसी को देखते हुए, हमारे पास उत्कृष्ट दर्जे की प्रौद्योगिकियां होनी चाहिए जिन्हें सुरक्षा कारणों से हमारे अपने उद्योग द्वारा देश में ही बनाया जाना चाहिए।
एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने पर दिया जोर
विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने पर जोर देते हुए एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि भारतीय वायुसेना अगले दो दशकों में देश से ही लगभग 350 विमान खरीदने पर विचार कर रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह एक अनुमान है। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि तेजस हल्के लड़ाकू विमान परियोजना ने भारत में एयरोस्पेस उद्योग में भरोसा पैदा किया है और यह भी विश्वास जगाया है कि इसके और विकसित होने की असीम संभावनाएं हैं।