सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Air India flight going to Hong Kong returned to Delhi after hour another flight canceled in Canada

AI: हांगकांग जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एक घंटे बाद लौटी दिल्ली, तकनीकी खामी के चलते कनाडा में भी उड़ान रद्द

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जलज मिश्रा Updated Tue, 04 Jul 2023 07:05 AM IST
सार

कनाडा में भी एक एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खामी आई है, जिस वजह से फ्लाइट कैंसिल हो गई। तकनीकी समस्या के कारण वैंकूवर से दिल्ली आने वाली बोइंग 777 को पहले तो पुनर्निर्धारित किया गया, बाद में उसे कैंसिल कर दिया गया।

विज्ञापन
Air India flight going to Hong Kong returned to Delhi after hour another flight canceled in Canada
एयर इंडिया की फ्लाइट - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हांगकांग के लिए उड़ान भरी एयर इंडिया की एक फ्लाइट एक घंटे बाद वापस दिल्ली लौट आई। विमान में 200 यात्री सवार थे। अधिकारियों का कहना है कि एक संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण फ्लाइट वापस हुई। यात्रियों ने बताया कि विमान ने पहले ही लंबी देरी के बाद उड़ान भरी थी।

Trending Videos

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ यात्रियों के लिए दूसरे विमान का प्रबंध करा दिया। वहीं, कुछ लोगों के लिए दिल्ली में रुकने की व्यवस्था कराई और उनका पूरा पैसा वापस कर दिया। उन्होंने बताया कि विमान ए 1314 रविवार रात हॉन्गकॉन्ग के लिए प्रस्तावित थी लेकिन  बोइंग 787 में कुछ तकनीकी खामी के कारण विमान ने सोमवार सुबह उड़ान भी। सुबह 7.40 बजे उड़ान भरा विमान एक घंटे बाद ही वापस दिल्ली लौट आया। प्रवक्ता का कहना है कि आवश्यक जांच के बाद उड़ान रद्द कर दी गई थी। कई यात्रियों के लिए दूसरे विमान का इंतजाम किया गया। कुछ लोगों को दिल्ली के होटल में रुकवाया है। उन्हें पूरा पैसा रिफंड कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कनाडा में भी एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल
वहीं, कनाडा में भी एक एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खामी आई है, जिस वजह से फ्लाइट कैंसिल हो गई। तकनीकी समस्या के कारण वैंकूवर से दिल्ली आने वाली बोइंग 777 को पहले तो पुनर्निर्धारित किया गया, बाद में उसे कैंसिल कर दिया गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान ए 1186 को रिपेयर किया जा रहा है। हमने कुछ यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया तो वहीं कुछ यात्रियों के रुकने की व्यवस्था कराई। यात्रियों की असुविधा के लिए हमें खेद है। लेकिन यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।

इंडिगो फ्लाइट में भी देरी
देहरादून में चेन्नई जाने के लिए यात्री इंडिगो फ्लाइट में सवार हुए। थोड़ी देर बाद ही प्लेन लखनऊ में लेंड कर गई। पाइलट ने कहा कि मैं आगे नहीं जा सकता, थका हुआ हूं। इसके बाद पायलट को मनाया गया कि दिल्ली तक फ्लाइट ले जाओ। इस वजह से यात्रियों को चेन्नई पहुंचने में तीन घंटे की देरी हो गई। इस वजह से यात्रियों में नाराजगी भी दिखाई दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed