Air India: अमेरिका में भारी बर्फबारी और तूफान का खतरा, एअर इंडिया ने न्यूयॉर्क-न्यूआर्क के लिए रद्द की उड़ानें
अमेरिका के पूर्वी तट पर भारी बर्फबारी और गंभीर शीतकालीन तूफान का खतरा बढ़ गया है, जिससे एयरलाइन संचालन प्रभावित होने की संभावना है। इस बीच, एअर इंडिया ने सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और न्यूआर्क के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। बता दें कि एयरलाइन दिल्ली और मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए प्रतिदिन उड़ानें चलाती है। वहीं दिल्ली से न्यूआर्क की भी रोजाना उड़ानें हैं, जबकि मुंबई से न्यूआर्क की उड़ानें सप्ताह में कुछ ही दिनों में संचालित होती हैं।
ऐसे में एअर इंडिया का कहना है कि हम अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा, भलाई और सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और न्यूआर्क के लिए सभी उड़ानें रद्द कर रहे हैं। प्लेन रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को एअर इंडिया से वैकल्पिक उड़ानें या रिफंड की सुविधा दी जाएगी।
खबर अपडेट की जा रही है...