सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Air India Large scale upgrade Dreamliner aircraft cases technical faults reduce

Air India: एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमानों में हुआ बड़े पैमाने पर अपग्रेड, घटेंगे तकनीकी खराबी के मामले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sun, 10 Aug 2025 07:08 PM IST
सार

एअर इंडिया ने अपने 26 लेगेसी बी787-8 ड्रीमलाइनर विमानों में एवियोनिक्स और महत्वपूर्ण पुर्जों के अपग्रेड की शुरुआत की है। पहला विमान अमेरिका के विक्टरविल में अपग्रेड के लिए भेजा गया है। यह कदम 400 मिलियन डॉलर के रेट्रोफिट प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य तकनीकी खराबियां कम करना और विमानों की भरोसेमंद सेवा सुनिश्चित करना है।

विज्ञापन
Air India Large scale upgrade Dreamliner aircraft cases technical faults reduce
एअर इंडिया। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एअर इंडिया ने अपने 26 लेगेसी बी787-8 ड्रीमलाइनर विमानों के एवियोनिक्स और अन्य महत्वपूर्ण पुर्जों को अपग्रेड करने की घोषणा की है, ताकि तकनीकी खराबियों को कम किया जा सके और विमानों की भरोसेमंद सेवा सुनिश्चित हो। हाल के समय में ड्रीमलाइनर बेड़े में आई तकनीकी समस्याओं के बाद यह कदम उठाया गया है। यह अपग्रेड एक बड़े 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर के फ्लीट रेट्रोफिट प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे दिसंबर 2022 में शुरू किया गया था।
Trending Videos


पहला ड्रीमलाइनर जुलाई 2025 में अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित बोइंग सुविधा, विक्टरविल भेजा गया है, जहां इसका अपग्रेड और रेट्रोफिट कार्य शुरू हो चुका है। अक्टूबर 2025 में दूसरा विमान भी इसी सुविधा के लिए रवाना होगा। दोनों विमानों के दिसंबर 2025 में सेवा में लौटने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भरोसेमंद सेवा के लिए नए मानक
एअर इंडिया का कहना है कि रीलायबिलिटी एन्हांसमेंट प्रोग्राम के तहत सभी 26 लेगेसी बी787-8 विमानों में एवियोनिक्स और महत्वपूर्ण पुर्जों को नवीनतम उद्योग मानकों के अनुसार बदला जाएगा। इसके लिए विमानों के मेंटेनेंस और कॉन्फिगरेशन रिकॉर्ड का विश्लेषण किया जाएगा और बोइंग की सर्विस बुलेटिन के आधार पर जरूरी बदलाव लागू किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में भाजपा ने भी लगाए थे राहुल गांधी जैसे आरोप, बिहार में ये काम क्यों नहीं कर रही कांग्रेस?

भारी मेंटेनेंस और डी-चेक
इन 26 विमानों में से 7 को भारी, निर्धारित मेंटेनेंस (डी-चेक) के लिए विक्टरविल भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया विमान की दीर्घकालिक संचालन क्षमता को बेहतर बनाएगी। पूरा ड्रीमलाइनर रेट्रोफिट कार्य 2027 के मध्य तक पूरा करने की योजना है। अपग्रेड के बाद इन विमानों में बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी तीन क्लास की सीटिंग होगी।

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर में बाढ़ से भारी तबाही: चार मंदिर और तीन धर्मशालाएं बहीं, फसलों को भारी नुकसान; देखें खौफनाक वीडियो

अन्य विमानों में भी अपग्रेड
ड्रीमलाइनर अपग्रेड के साथ-साथ एअर इंडिया 2027 से अपने 13 लेगेसी बोइंग 777-300ईआर विमानों का भी रेट्रोफिट करेगी, जो अक्टूबर 2028 तक पूरा होगा। सप्लाई चेन में देरी के कारण इस प्रोजेक्ट की समय-सीमा आगे बढ़ाई गई है। इसके अलावा 27 लेगेसी ए320 नियो विमानों का अपग्रेड कार्य इस साल सितंबर में पूरा होने की उम्मीद है, जिसमें अब तक 16 विमान रेट्रोफिट हो चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed