सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   air india plane crash Minister Ram Mohan Naidu targeted foreign media, said I have full faith in AAIB report

AI Plane Crash: विदेशी मीडिया के झूठे कवरेज पर बरसे उड्डयन मंत्री नायडू, कहा- AAIB की जांच पर हमें पूरा भरोसा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 20 Jul 2025 05:14 PM IST
सार

अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया 171 विमान हादसे को लेकर चल रही जांच पर विदेशी मीडिया के दावों पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू कड़ा रुख अपनाया है। मंत्री नायडू ने विदेशी मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि एएआईबी पूरी जिम्मेदारी से और अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत जांच कर रही है। हमें एजेंसी पर पूरा भरोसा है।

विज्ञापन
air india plane crash Minister Ram Mohan Naidu targeted foreign media, said I have full faith in AAIB report
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अहमदाबाद में बीते 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर चर्चा जारी है। इसी बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने रविवार को एअर इंडिया 171 विमान हादसे को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एएआईबी पूरी जिम्मेदारी से और अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत जांच कर रही है।

Trending Videos


नायडू ने पश्चिमी मीडिया पर साधा निशाना
मंत्री नायडू ने एएआईबी रिपोर्ट को लेकर विदेशी मीडिया के दावों पर भी निशाना साधा। उन्होंने खासकर पश्चिमी मीडिया को आगाह किया कि वे अफवाहें फैलाने और बिना पुष्टि वाली खबरें छापने से बचें। नायडू ने कहा कि हमें एएआईबी पर पूरा भरोसा है। उन्होंने ब्लैक बॉक्स को भारत में ही डिकोड कर एक बेहतरीन काम किया है। जब तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कोई भी निष्कर्ष निकालना सही नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- AI Plane Crash: अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने किया AAIB की जांच का समर्थन, कहा- अटकलें न लगाएं

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टस पर एएआईबी का निशाना
बता दें कि हाल ही में कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विमान के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद पायलट ने गलती से फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद कर दिए, जिससे कॉकपिट में घबराहट फैल गई। इस पर एएआईबी ने कड़ा ऐतराज जताया। साथ ही कहा कि यह जानकारी अपूर्ण और बिना पुष्टि के है। मामले में एएआईबी ने एक आधिकारिक पत्र में कहा कि कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान बिना किसी जांच के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। यह न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि पीड़ित परिवारों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है।

air india plane crash Minister Ram Mohan Naidu targeted foreign media, said I have full faith in AAIB report
एएआईबी की रिपोर्ट की बड़ी बातें - फोटो : अमर उजाला

जांच का मकसद: क्या हुआ जानना, न कि क्यों हुआ..
एएआईबी ने जांच के उद्देश्य पर जोर दिया। जारी बयान में कहा गया कि जांच का मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि क्या हुआ, और यह काम नियमों के अनुसार पूरी पारदर्शिता से किया जा रहा है। हादसे की पूरी सच्चाई और वजहों का खुलासा अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जाएगा।

एएआईबी ने साफ किया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, किसी भी तरह के कयास या अफवाहें फैलाना जांच की निष्पक्षता को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह भारत के उड्डयन इतिहास का सबसे बड़ा हादसा है, इसलिए जांच भी गंभीरता और पेशेवर तरीके से हो रही है।

ये भी पढ़ें:- Plane Crash: भ्रामक खबरों पर पायलट फेडरेशन का विदेशी मीडिया संस्थानों को कानूनी नोटिस, माफी मांगने की मांग

एएआईबी ने जनता और मीडिया से की अपील
इसके साथ ही जांच रिपोर्ट को लेकर एएआईबी ने जनता और मीडिया से अपील की है कि वे जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें और आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार करें। जब भी कोई जरूरी तकनीकी या सार्वजनिक जानकारी होगी, एएआईबी उसे समय-समय पर साझा करता रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed