सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Air India plane crash: Profile of AAIB investigators, Ahmedabad Plane Crash

Air India Plane Crash: AAIB के ये अधिकारी कर रहे एअर इंडिया विमान हादसे की जांच, जानें जांचकर्ताओं के बारे में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 13 Jul 2025 07:43 PM IST
सार

Know About AAIB Investigators who Investigating Air India Plane Crash: अहमदाबाद में विमान हादसे की जांच कर रही एएआईबी की टीम में दो एएआईबी के शीर्ष अधिकारी और डीजीसीए के तीन अधिकारी शामिल हैं। जिन्हें विमान हादसों की जांच का लंबा अनुभव है। फिलहाल सभी एएआईबी की दूसरी और आखिरी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

विज्ञापन
Air India plane crash: Profile of AAIB investigators, Ahmedabad Plane Crash
एअर इंडिया विमान हादसे का मलबा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले महीने अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के भीषण हादसे की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई है। इस विमान हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि केवल एक यात्री चमत्कारिक रुप से जीवित बच सका। इस हादसे की जांच का नेतृत्व विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के निदेशक संजय कुमार सिंह कर रहे हैं। इस टीम में अन्य प्रमुख सदस्य जसबीर सिंह लर्घा (मुख्य जांचकर्ता) हैं, साथ ही तीन डीजीसीए (डीजीसीए) अधिकारी – विपिन वेणु वरकोथ, वीरराघवन के और वैष्णव विजयकुमार भी शामिल हैं।
Trending Videos


जांच में क्या हुआ अब तक?
एएआईबी ने शुक्रवार को इस हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। इस 15-पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि, मलबा हटाने और ड्रोन से फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं विमान का मलबा अब अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास एक सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। इस विमान हादसे की जांच में विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञों को जांच में शामिल किया गया है, जिनमें अनुभवी पायलट, इंजीनियर, विमानन चिकित्सा विशेषज्ञ, मनोवैज्ञानिक और फ्लाइट रिकॉर्डर विशेषज्ञ शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - AAIB Report: एअर इंडिया हादसे की रिपोर्ट पर उठे सवाल, एविएशन विशेषज्ञ बोले- पायलटों को ना बनाएं बलि का बकरा

संजय कुमार सिंह – प्रमुख जांच अधिकारी

संजय कुमार सिंह वर्तमान में एएआईबी के निदेशक हैं। उन्हें विमान हादसों की जांच का 15 साल का बड़ा अनुभव है। वे अब तक 15 प्रमुख हादसों और 300 से अधिक अन्य घटनाओं की जांच में शामिल रह चुके हैं। वहीं उनकी शिक्षा के के बारे में बात करें, तो वे मेकेनिकल इंजीनियरिंग (एरोनॉटिकल स्पेशलाइजेशन) में स्नातक और एमबीए किया है। इससे पहले वे भारतीय वायुसेना के संचालन, परामर्श और तकनीकी क्षेत्रों में काम कर चुके हैं।

जसबीर सिंह लर्घा – मुख्य जांचकर्ता

जसबीर सिंह लर्घा पिछले 10 वर्षों से एएआईबी में कार्यरत हैं। इससे पहले डीजीसीए, पवन हंस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में काम कर चुके हैं। जसबीर सिंह लर्घा ने 2020 के कोझिकोड एअर इंडिया एक्सप्रेस हादसे, 2016 में गोवा में जेट एयरवेज हादसे, 2019 में मैंगलोर में एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान फिसलने की घटना की जांच में अहम भूमिका निभाई थी। पूर्व डीजीसीए अधिकारी के अनुसार वे बेहद कुशल और मेहनती जांचकर्ता माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें - AAIB Report: 'AI-171 के चालक दल ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जिम्मेदारी के साथ काम किया', ICPA का बड़ा बयान

 

  • विपिन वेणु वरकोथ - असिस्टेंट डायरेक्टर - डीजीसीए
विपिन वेणु मौजूदा समय में डीजीसीए के एयर सेफ्टी विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। मुंबई में पिछले सात वर्षों से इस पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले लगभग सात वर्षों तक एयर सेफ्टी ऑफिसर भी रहे हैं। उनके पास विमान सुरक्षा जांच का लगभग 14 साल का अनुभव है।
  • वीरराघवन के. - असिस्टेंट डायरेक्टर (एयर सेफ्टी) - डीजीसीए
वीरराघवन डीजीसीए मुंबई में पिछले चार वर्षों से असिस्टेंट डायरेक्टर (एयर सेफ्टी) के रूप में कार्य कर रहे हैं। इससे पहले दिल्ली में नौ वर्षों तक उन्होंने एयर सेफ्टी ऑफिसर के रूप में सेवा दी। अपने करियर की शुरुआत में वे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में एनालिसिस इंजीनियर के रूप में काम कर चुके हैं।
  • वैष्णव विजयकुमार - एयर सेफ्टी ऑफिसर - डीजीसीए
वैष्णव विजयकुमार डीजीसीए में एयर सेफ्टी ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। वे कई विमान दुर्घटनाओं और घटनाओं की जांच का हिस्सा रह चुके हैं। उनका अनुभव विशेष रूप से तकनीकी विश्लेषण और फील्ड जांच कार्यों में उपयोगी माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Insaurance: एअर इंडिया हादसे के बाद बीमा कंपनियों के पास दावों की बाढ़, जानें किस-किस तरह के क्लेम हुए दर्ज

एएआईबी की इस टीम ने फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर की जानकारी जुटा ली है। अगले चरण में विशेषज्ञ इन डेटा का विश्लेषण करेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि दुर्घटना के पीछे कारण क्या रहा - तकनीकी खराबी, मानव त्रुटि या मौसम जैसी कोई और वजह। एएआईबी ने साफ किया है कि अभी किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। अंतिम रिपोर्ट में ही हादसे का सबसे संभावित कारण बताया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Air India Plane Crash: 'पायलट की भूमिका पर अभी से निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी', पूर्व एएआईबी प्रमुख का बयान

अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसा
12 जून को एअर इंडिया की बोइंग 787-8 विमान (फ्लाइट एआई171) ने अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद यह विमान एक मेडिकल हॉस्टल परिसर पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों समेत कुल 260 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed