सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Ajit Pawar Praful Patel discuss Fadnavis BJP Shiv Sena NCP contest independently in Local Body Polls

Local Body Polls: स्थानीय निकाय चुनाव में अलग-अलग लड़ेंगे महायुति के दल, फडणवीस-अजित पवार की बैठक में फैसला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Wed, 19 Nov 2025 05:44 PM IST
सार

स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 246 नगर पालिका परिषदों और 42 नगर पंचायतों के दो दिसंबर को चुनाव होने हैं। नगर निगमों, जिला परिषदों और ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव अगले साल जनवरी के महीने में होने वाले दूसरे चरण में होंगे।

विज्ञापन
Ajit Pawar Praful Patel discuss Fadnavis BJP Shiv Sena NCP contest independently in Local Body Polls
स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर सीएम फडणवीस संग अजित पवार ने की बैठक - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए महायुति गठबंधन की रणनीति पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ चर्चा की। मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास पर बैठक के बाद प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ज्यादातर जगहों पर महायुति गठबंधन के घटक दल- भाजपा, शिवसेना और राकांपा स्वतंत्र तौर पर चुनाव लड़ेंगे। इनमें भंडारा और गोंदिया जिले भी शामिल हैं।

Trending Videos


एनसीपी नेता पटेल ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव जमीनी कार्यकर्ताओं के इलेक्शन होते हैं और उन्हें भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में दोस्ताना मुकाबले भी हो सकते हैं। सीएम फडणवीस के साथ बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर पटेल ने कहा कि उन्होंने और राकांपा अध्यक्ष अजित पवार ने गठबंधन की रणनीति पर चर्चा की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 246 नगर पालिका परिषदों और 42 नगर पंचायतों के दो दिसंबर को चुनाव होने हैं। नगर निगमों, जिला परिषदों और ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव अगले साल जनवरी के महीने में होने वाले दूसरे चरण में होंगे। इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ ने कोल्हापुर जिले में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी राकांपा (शरद पवार) के नेता समरजीत घाटगे के साथ हाथ मिला लिया था। 

घाटगे और मुश्रीफ कागल की राजनीति में कट्टर प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं। पिछले साल के विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा में रहे घाटगे राकांपा (शरद पवार) में शामिल हो गए थे, क्योंकि भाजपा ने कागल निर्वाचन क्षेत्र मौजूदा विधायक मुश्रीफ को दे दिया था। मुश्रीफ ने चुनाव में घाटगे को हराया था। 

दोनों प्रतिद्वंद्वियों ने कागल नगर परिषद और पड़ोसी मुरगुड नगर परिषद चुनावों के लिए मंगलवार को अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के गठबंधन की घोषणा करने के लिए एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed