सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Amar Ujala got interesting suggestions on Hit and Run rule

Hit And Run: हर एक किमी पर कैमरा, गाड़ियों में रिकॉर्डर, हिट एंड रन को लेकर दर्शकों ने दिए अहम सुझाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवेंद्र तिवारी Updated Thu, 04 Jan 2024 07:06 PM IST
सार
Hit And Run: हिट एंड रन नियम से जुड़े तमाम मामलों को लेकर अमर उजाला ने एक वीडियो बनाया था जिसमें हमें सैकड़ों सुझाव मिले हैं। इनमें वाहनों और सड़कों पर कैमरे, सड़क खराब मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई जैसी कुछ अहम बात कही गई हैं। 
विज्ञापन
loader
Amar Ujala got interesting suggestions on Hit and Run rule
हिट एंड रन नियम - फोटो : Amar Ujala

विस्तार
Follow Us

हिट एंड रन को लेकर पारित हुए नए कानून के विरोध में हुई हड़ताल खत्म हो गई है। इसके बाद भी इसे लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। हड़ताल के बीच ट्रांसपोर्टर्स के साथ हुई एक बैठक के बाद केंद्र सरकार ने हिट एंड रन नियम में होने वाले बदलाव पर रोक लगा दी। केंद्र ने कहा कि जिम्मेदार लोगों से सुझाव के बाद इस पर आगे बढ़ने का निर्णय लिया जाएगा। 

आखिर हिट एंड रन के बढ़े आंकड़े कैसे रोके जाएं? यह कैसे पता लगा जाएगा कि चालक की लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई? अगर चालक जिम्मेदार है तो यह साबित कैसे होगा? हिट एंड रन नियम से जुड़े इन्ही सवालों को लेकर अमर उजाला ने अपने यूट्यूब चैनल पर 3 जनवरी को एक वीडियो बनाया था जिसमें दर्शकों ने सैकड़ों सुझाव दिए हैं। देशभर के यूजर्स ने कुछ बेहद ही रोचक सुझाव दिए हैं। आइये पढ़ते हैं कि हिट एंड रन नियम से जुड़े अहम सुझाव...


हिट एंड रन
हिट एंड रन - फोटो : Amar Ujala
 वाहनों में कैमरे 
Nash9640 नाम के यूजर ने हमारे वीडियो पर सुझाव दिया, 'प्रत्येक वाहन के लिए सीसीटीवी, डैश कैम अनिवार्य होना चाहिए'। बता दें कि किसी स्थान पर सिग्नल भेजने के लिए जिन वीडियो कैमरों का उपयोग होता है उन्हें सीसीटीवी कैमरा कहते हैं। वहीं डैश कैम (डैशबोर्ड कैमरा) ड्राइविंग रिकॉर्डर के रूप में जाना जाता है जो वाहन के साथ लगा होता है। यह कैमरा वाहन की सामने की विंडस्क्रीन और कभी-कभी पीछे या अन्य विंडो के जरिए दृश्य को लगातार रिकॉर्ड करता है।



स्पीड की लिमिट 
सावन मुर्मू लिखती हैं, 'सबसे पहले स्पीड का लिमिट हर गाड़ी में 40 से 50 किमी/घंटा होना चाहिए।'

 

सड़क पर हर एक किमी के बाद लगे कैमरा 
'आपकी समस्या' नामक यूजर ने हिट एंड रन से जुड़े मसले पर कई सुझाव दिए हैं। यूजर ने लिखा, 'देश में हर हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर हर एक किलोमीटर के बाद कैमरा लगाना चाहिए। इसके साथ ही सड़क भी सही होनी चाहिए और जहां-जहां पर सड़क खराब हो चुकी हैं हर ऐसे ठेकेदार को 5 साल की सजा भी होनी चाहिए। क्योंकि सड़क अगर टूटी-फूटी रहेंगी तो ज्यादातर दुर्घटनाएं रोड के खराब होने की वजह से हो रही हैं।'

किसी अनहोनी पर ड्राइवर के परिवार को मदद 
राजेंद्र झा लिखते हैं, 'हम सरकार के हर कानून मानने को तैयार हैं बशर्ते यदि ड्राइवर को कुछ होता है तो सरकार परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता दे।'
 

सब पर समान तरीके से लागू हो कानून 
दीपिका यादव लिखती हैं, 'ये कानून तो अच्छा है लेकिन ये सब पर समान तरीके से लागू होना चाहिए। बड़े से बड़े मंत्री, नेता या अधिकारी की गाड़ी से टक्कर होने पर उनके लिए भी ये कानून लागू होना चाहिए।'

ऐसे मिलेगी दोषी को सजा 
प्रदीप कुमार कहते हैं, 'हर गाड़ी में कैमरा जरूरी होना चाहिए जिससे दुर्घटना के समय पर जांच करने में असानी हो और दोषी को सजा मिल सके।' 
 

सरकार सही कर रही है
यूजर आस्था मिश्रा ने बताया कि वह 2021 में हिट एंड रन मामले की शिकार हो गई थीं और अभी तक दिव्यांगता से जूझ रही हैं। आस्था कहती हैं, 'सरकार वही कर रही है, जो किया जाना चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed