{"_id":"692feb171fba63df77015547","slug":"amar-ujala-whatsapp-channel-national-internation-india-world-business-local-news-updates-spot-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Amar Ujala WhatsApp Channel: देश-दुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए अमर उजाला के चैनल से जुड़ें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Amar Ujala WhatsApp Channel: देश-दुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए अमर उजाला के चैनल से जुड़ें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:17 PM IST
विज्ञापन
व्हाट्सएप पर अमर उजाला।
- फोटो : AU
विज्ञापन
जब बात हो सबसे सच्ची और विश्वससनीय खबरों की, तो अमर उजाला एप ही है आपका सबसे भरोसेमंद विकल्प। ...और यह भरोसेमंद विकल्प आपके लिए हर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। आपके पास अगर वक्त की कमी है और अन्य माध्यमों से खबरें नहीं पढ़ना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं। इसका समाधान हमारे पास है। आपको बस अमर उजाला के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ना है और इसके जरिए आप दिनभर की बड़ी खबरें अपने व्हाट्सएप पर बस एक क्लिक पर पा सकते हैं।
अब जानते हैं कि अमर उजाला व्हाट्सएप चैनल आपके लिए कितना उपयोगी साबित हो सकता है और यह खबरों तक आपकी पहुंच को किस तरह आसान बनाता है। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर किसी के पास समय की कमी है। ऐसे में अगर आप बिना किसी झंझट के सबसे भरोसेमंद खबरें चाहते हैं, तो व्हाट्सएप चैनल सबसे सुविधाजनक समाधान है।
Trending Videos
अब जानते हैं कि अमर उजाला व्हाट्सएप चैनल आपके लिए कितना उपयोगी साबित हो सकता है और यह खबरों तक आपकी पहुंच को किस तरह आसान बनाता है। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर किसी के पास समय की कमी है। ऐसे में अगर आप बिना किसी झंझट के सबसे भरोसेमंद खबरें चाहते हैं, तो व्हाट्सएप चैनल सबसे सुविधाजनक समाधान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला व्हाट्सएप चैनल से कैसे जुड़ें
- इसके लिए सबसे आसान तरीका है- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही बताए गए निर्देशों के अनुसार आप चैनल जॉइन कर सकेंगे।
- अगर आप इस तरह जॉइन नहीं करना चाहते हैं, तो दूसरा तरीका भी उपलब्ध है। अपने व्हाट्सएप पर जाइए और अपडेट्स सेक्शन में जाकर अमर उजाला टाइप कीजिए। फिर अमर उजाला के वेरिफाइड चैनल पर जाइए और फॉलो चैनल पर क्लिक कीजिए।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के फायदे
- इस चैनल के जरिए आपको साइट या एप पर जाने की कोई जरूरत नहीं रहती। देश-दुनिया, राज्य-शहर, मनोरंजन, क्रिकेट, ज्योतिष, लाइफस्टाइल और अन्य अनेक विषयों की खबरें सीधे आपके व्हाट्सएप पर पहुंचती रहेंगी।
- चैनल जॉइन करना बेहद सरल है और यह पूरी तरह निःशुल्क है। किसी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं है।
- सबसे अहम बात यह कि व्हाट्सएप चैनल आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखता है। आपकी प्रोफाइल और फोन नंबर किसी के साथ साझा नहीं किए जाते, इसलिए चैनल पर जुड़ते समय आपको सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
अमर उजाला का व्हाट्सएप चैनल उन पाठकों के लिए खासतौर पर मददगार है, जो हर वक्त अपडेट रहना चाहते हैं, लेकिन बार-बार वेबसाइट या एप खोलने का समय नहीं निकाल पाते। एक बार चैनल से जुड़ने के बाद आपके व्हाट्सएप पर लगातार ताजा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण खबरें पहुंचती रहेंगी, जिससे आप हर बड़ी घटना और अपडेट से रूबरू रहेंगे।