Hindi News
›
Video
›
India News
›
Jharkhand Political Crisis: CM Hemant Soren will change sides, speculations of going with NDA intensify.
{"_id":"692ff4ca1dd24206480deb9d","slug":"jharkhand-political-crisis-cm-hemant-soren-will-change-sides-speculations-of-going-with-nda-intensify-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jharkhand Political Crisis: CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jharkhand Political Crisis: CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 03 Dec 2025 01:58 PM IST
बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में भी बड़ी सियासी अटकलें शुरू हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन पाला बदल सकते हैं और कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा के नेतृत्व वाले NDA के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। रिपोर्ट्स के हवाले से ये भी खबर सामने आई है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने हाल ही में दिल्ली में भाजपा के एक शीर्ष नेता से मुलाकात भी की है।
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की भाजपा के शीर्ष नेता के साथ मुलाकात की खबरों ने राजनीतिक अटकलों को तेज कर दिया है। रिपोर्ट्स से मालूम चला है कि दोनों की भाजपा नेता के साथ मुलाकात एक नियमित शिष्टाचार भेंट से कहीं ज्यादा था। अंदरूनी सूत्रों ने ये जानकारी भी दी है कि भाजपा और JMM के बीच संभावित समझ को बनाने के लिए आधार तैयार हो चुका है। इस बीच झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। इस मामले में एक बार फिर झारखंड की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से इन अटकलों के बीच प्रतिक्रिया आई है. वहीं इन कयासों के बीच कांग्रेस और बीजेपी की ओर से बयान सामने आया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक्स हैंडल से आए नए ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. इन सभी कयासों के बीच पार्टी की ओर से पोस्ट में लिखा गया, "झारखंड झुकेगा नहीं." पार्टी के इस ट्वीट ने राज्य में चल रही अटकलों को और हवा दे दी.ऐसे समय में पार्टी की तरफ से इस तरह का बयान आना राजनीतिक तौर पर अहम हो गया है. इस बयान के बाद अब कयासों ने तूल पकड़ ली है. इससे साफ जाहिर होता है कि हेमंत सोरेन के बिहार चुनाव में महागठबंधन की ओर से सीट न मिलने के बाद अंदरूनी मतभेद चल रहे हैं. कुणाल सारंगी ने आगे लिखा, "इनके नेतागण जान चुके है कि अगले 20 साल बीजेपी झारखंड की सत्ता के केंद्र में नहीं लौटेगी. इसलिए हर रोज एक नया शिगूफा-हर रोज एक नया सपना. पर सब ये जान लें, झारखंड ना झुका था-ना झुकेगा."
इसी बीच JMM प्रवक्ता कुणाल सारंगी का भी पोस्ट सामने आया है. उन्होंने लिखा, "घोड़े तोप तलवारें, फौज भी तेरी सारी है. जंजीरो में जकड़ा राजा मेरा, फिर भी सब पर भारी है. उन्होंने आगे लिखा, "झारखंड में भाजपा घाटशिला का उप चुनाव हारते ही सरेंडर मोड पर है." झारखंड में वर्तमान में जेएमएम, कांग्रेस, राजद आदि के गठबंधन की सरकार है जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं। राज्य में विधानसभा की 81 सीटें हैं और बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत होती है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पास 34 सीटें, कांग्रेस के पास 16 सीटें, राजद के पास 4 सीटें और सीपीआई-एमएल (एल) के पास 2 सीटें हैं। इस हिसाब से सत्तारूढ़ गठबंधन के पास कुल 56 विधायक मौजूद हैं। वहीं, विपक्ष में भाजपा के पास 21 विधायक, एलजेपी के 1, आजसू के 1, जेडीयू के 1 और अन्य के 1 विधायक हैं। झारखंड में भाजपा और जेएमएम पहले भी एक साथ सरकार बना चुके हैं। हालांकि, बीते कुछ चुनाव से दोनों दल एक दूसरे के धुर विरोधी हैं। अगर भाजपा और जेएमएम एक बार फिर से साथ आकर सरकार बनाते हैं तो ये राज्य की सियासत में एक नया अध्याय होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।