Hindi News
›
Video
›
India News
›
Late night clash between students and security personnel on BHU campus, several injured
{"_id":"692f6daa38a18f4a6e0adffa","slug":"late-night-clash-between-students-and-security-personnel-on-bhu-campus-several-injured-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"बीएचयू कैंपस में देर रात छात्रों–सुरक्षाकर्मियों के बीच भिड़ंत, कई घायल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बीएचयू कैंपस में देर रात छात्रों–सुरक्षाकर्मियों के बीच भिड़ंत, कई घायल
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 03 Dec 2025 04:22 AM IST
Link Copied
वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) रात भर तनाव के माहौल में डूबा रहा, जब देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच अचानक हिंसक झड़प फैल गई। कैंपस के एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के आसपास माहौल इतना बिगड़ गया कि देखते ही देखते पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और मारपीट ने भीषण रूप ले लिया। करीब 100 से ज्यादा छात्र, सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें कुछ गंभीर रूप से घायल छात्रों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करना पड़ा।
तनाव की स्थिति तब और गंभीर हो गई जब गुस्साए छात्रों ने एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर लगे 10 से ज्यादा सजावटी गमले, कुर्सियां और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। परिसर में आधा किलोमीटर तक ईंट-पत्थर बिखरे मिले। तमिल संगमम के “वणक्कम काशी” वाले दो बड़े पोस्टर भी फाड़ दिए गए।
ब्रोचा हॉस्टल के एक छात्र का सिर भी फट गया, जिसने बताया कि वह गलती से पथराव की बीच में आ गया और सुरक्षाकर्मियों ने भी उसे लाठियों से पीट दिया।
इस पूरे बवाल की शुरुआत को लेकर दो संस्करण सामने आए हैं।
छात्रों का दावा:
राजाराम हॉस्टल के पास एक गाड़ी चालक ने छात्रा को धक्का मार दिया। शिकायत करने पहुंचे छात्र के साथ गाड़ी मालिक से बहस हुई। इससे नाराज छात्र जमा हो गए और मामला तूल पकड़ गया।
प्रॉक्टोरियल बोर्ड का दावा:
घटना से पहले मुंह बांधे कुछ छात्र एक अन्य छात्र को घेरकर पीट रहे थे। सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें पकड़कर प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सौंप दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में छात्र हॉस्टल से बाहर आए और सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया।
इन दो अलग-अलग कथनों ने विवाद को और उलझा दिया है, जिसका असर कैंपस में अराजकता के रूप में दिखा।
घायल छात्रों के समर्थन में देर रात बड़ी संख्या में छात्र कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। शुरू में माहौल शांत था, लेकिन कुछ देर बाद अचानक पथराव शुरू हो गया। भीड़ गेस्ट हाउस चौराहे तक पहुंची और भारी तोड़फोड़ शुरू कर दी।
स्थिति बिगड़ते देख तीन थानों, 10 पुलिस चौकियों का बल और चार ट्रक पीएसी मौके पर पहुंचाई गई। सुरक्षा दलों ने छात्रों को हॉस्टल तक खदेड़ते हुए हालात काबू में लिए। करीब तीन घंटे तक कैंपस में अफरा-तफरी मची रही। 300 से ज्यादा छात्र और लगभग 200 सुरक्षाकर्मी आमने-सामने खदेड़ने और उकसाने की घटनाओं में शामिल रहे।
ACP गौरव कुमार ने बताया, “छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद हुआ था। स्थिति बिगड़ने लगी, तो प्रॉक्टर साहब ने हमें बुलाया। हमने पहुंचकर हालात शांत कराए। अब सब सामान्य है। जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी।”
चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह के मुताबिक अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके आधार पर हिंसा में शामिल छात्रों की पहचान कर आगे की कार्रवाई का फैसला किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।