तिरंगे वाली गलती अब नहीं दोहराएगा अमेजन, सरकार को दिया स्पष्टीकरण
दुनिया की नंबर एक ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारतीय राष्ट्रीय प्रतीकों व चिन्हों का अपने प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए जाने संबंधी मामलों में भारत सरकार को सफाई दी है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अमेजन ने भारत सरकार को बताया है कि उसने अपने सभी प्रॉडक्ट्स की जांच करवाई है और सुनिश्चित किया है कि विश्व स्तर पर ऐसा कोई भी प्रोडक्ट् नहीं बेचा जाएगा जिससे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और चिन्हों का अपमान हो और जो कानून के खिलाफ हो।
अमेजन ने यह कदम भारत की कड़ी आपत्ति के बाद उठाया है। गौरतलब है कि विदेशों में अमेजन ऐसे कई उत्पाद बेच रहा था जिनमें भारतीय चिन्हों का प्रयोग किया गया था। अमेजन कनाडा में तिरंगे झंडे वाले पायदान बेच रहा था।
अमेरिका में अमेजन ऐसी चप्पलें बेच रहा था जिनमें बापू का चेहरा प्रिंट था। 26 देशों में सक्रिय ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत के जबरदस्त विरोध के बाद जनवरी में अपने प्रोडक्ट्स को साइट से हटा लिया था।
सुषमा स्वराज ने दी थी वीजा रद्द करने की धमकी
आपको बता दें कि अमेजन भारत में बड़ा दांव लगा रहा है। दरअसल भारत का इंटरनेट बाजार दुनिया का सबसे तेजी से उभरता बाजार है और इसी को ध्यान में रखते हुए अमेजन भारत में 5 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है।
विदेशों में भारतीय राष्ट्रीय चिन्हों के गलत तरीके से इस्तेमाल को लेकर विदेशों में रह रहे कुछ भारतीय नागरिकों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज से शिकायत की थी। शिकायत के जवाब में सुषमा स्वराज ने जनवरी में अमेजन अधिकारियों के वीजा रद्द करने की धमकी दे डाली।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, "अगर कंपनी अपने साइटों से आपत्तिजनक आइटम वापस नहीं लेती है तो हम अमेजन अधिकारियों को वीजा नहीं देंगे और पहले से जारी किए गए वीजा को भी रद्द कर देंगे।"
If this is not done forthwith, we will not grant Indian Visa to any Amazon official. We will also rescind the Visas issued earlier.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 11, 2017
अमेजन ने कड़े किए नियम
सूत्रों के मुताबिक वॉशिंगटन और ओटावा में भारतीय मिशनों ने अमेजन के चेयरमैन और सीईओ जेफ बेजोस सहित वरिष्ठ नेतृत्व के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था। अब अमेजन ने सरकार को बताया है कि उसने विश्व स्तर पर जांच की है और यह सुनिश्चित किया है कि उसकी साइट पर इस तरह का कोई भी प्रोडक्टस सूचीबद्ध नहीं होगा।
अमेजन ने अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव करते हुए एक अतिरिक्त विकल्प जोड़ा है जिसके जरिए थर्ड पार्टी द्वारा प्रोडक्ट सचीबद्ध किए जाने के समय "उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी का खुलासा" करना होगा।
यदि कोई भी प्रोडक्ट्स अमेजन की पॉलिसी के मुताबिक नहीं होगा तो वह अपने आप ही रिजेक्ट हो जाएगा। अमेजन ने सरकार को बताया कि कंपनी भारत व भारतीय कानूनों का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है।