सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   American firm Lockheed Martin shared first picture of MH60 Romeo multirole helicopter for the Indian Navy

MH-60 Romeo: नौसेना के लिए बन रहे हेलिकॉप्टर की सामने आई पहली तस्वीर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: गौरव पाण्डेय Updated Fri, 04 Dec 2020 06:29 PM IST
सार

  • अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारतीय नौसेना के हेलिकॉप्टर की पहली तस्वीर जारी की
  • एमएच-60 रोमियो हेलिकॉप्टर को अलग-अलग तरह के हथियारों से लैस किया जा सकता है
  • इसमें लॉकहीड मार्टिन की एजीएम-114 हेलफायर एंटी सरफेस मिसाइल लगाई जा सकती है
  • समुद्री सीमा में तलाशी और बचाव अभियानों में भी उपयोगी, सेंसर, मिसाइल, टारपीडो से लैस

विज्ञापन
American firm Lockheed Martin shared first picture of MH60 Romeo multirole helicopter for the Indian Navy
एमएच-60 रोमियो हेलिकॉप्टर - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने शुक्रवार को भारतीय नौसेना के लिए तैयार किए जा रहे अपने एमएच-60 रोमियो मल्टी रोल हेलिकॉप्टर की पहली तस्वीर साझा की। भारत और अमेरिकी सरकार के बीच इस हेलिकॉप्टर की खरीद के लिए सौदा हुआ था, जिसके तहत भारत ने 24 हेलिकॉप्टर की खरीद का ऑर्डर दिया था। 

Trending Videos

 
उल्लेखनीय है कि चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने एलान किया है कि वह जल्द से जल्द इन हेलिकॉप्टरों को भारत डिलिवर कर देगा। माना जा रहा है कि साल 2021 की शुरुआत में ये हेलिकॉप्टर नौसेना के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। इस सौदे को इसी साल फरवरी में अंतिम रूप दिया गया था। 
 

ये हैं रोमियो हेलिकॉप्ट की खासियतें

लॉकहीड मार्टिन कंपनी का बनाया हुआ एमएच-60 रोमियो सीहॉक हेलिकॉप्टर इतना घातक है कि पानी की गहराई में मौजूद पनडुब्बी से लेकर पानी की सतह पर मौजूद पोत पर अचूक निशाना साधकर उन्हें तबाह कर सकता है। ये हेलिकॉप्टर समुद्री सीमा में तलाश और बचाव कार्यों में भी उपयोगी है। ये दुश्मन की नावों को ट्रैक कर उनके हमलों को रोकने के लिए परिष्कृत लड़ाकू प्रणालियों- सेंसर, मिसाइल और टॉरपीडो से लैस है।

एमएच 60 रोमियो हेलिकॉप्टर अमेरिकी नौसेना में एंटी-सबमरीन और एंटी-सरफेस वेपन के रूप में तैनात है। यह भारतीय रक्षा बलों को सतह रोधी और पनडुब्बी रोधी युद्ध जैसे मिशन में सफलता दिलाने की क्षमता रखता है। इसकी खासियत का इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हेलिकॉप्टर दुनियाभर की नौसेनाओं का पसंदीदा है। रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी तक ने इसे अपनी सीमा की रक्षा के लिए तैनात कर रखा है।

एमएच 60 रोमियो हेलिकॉप्टर के आने से भारत की रक्षा क्षमता में इजाफा होगा। साथ ही हिंद प्रशांत और दक्षिण एशिया क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता, शांति एवं आर्थिक प्रगति में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसे जंगी जहाज, क्रूजर्स और एयरक्राफ्ट करियर से ऑपरेट किया जा सकता है। ये हेलिकॉप्टर एंटी-सबमरीन के अलावा निगरानी, सूचना, मालवाहक, निजी वाहन, सर्च और बचाव, गनफायर और लॉजिस्टिक सपोर्ट में कारगर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed