सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Amit Shah Nehru vote Chori remark Congress quoted Rajmohan Gandhi and says blatant lie

BJP Vs Congress: नेहरू पर शाह की टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार, इतिहासकार के हवाले से कहा- 'यह सरासर झूठ'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: लव गौर Updated Fri, 12 Dec 2025 11:53 AM IST
सार

BJP Vs Congress: कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ 'वोट चोरी' के आरोप को 'सरासर झूठ' बताया है। पार्टी की ओर से जाने-माने इतिहासकार-लेखक राजमोहन गांधी के बयान का हवाला दिया गया। जिसका वीडियो पार्टी के नेता जयराम रमेश ने एक्स पर साझा किया है। 

विज्ञापन
Amit Shah Nehru vote Chori remark Congress quoted Rajmohan Gandhi and says blatant lie
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश (फाइल फोटो) - फोटो : ANI Photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संसद के शीतकालीन सत्र में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के 'वोट चोरी' के आरोपों पर जवाब दिया। लोकसभा में बुधवार (10 दिसंबर) को अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही देश में पहले की तीन बार वोट चोरी की घटनाओं की भी गिनाया। अमित शाह ने अपने भाषण में कहा था कि जब आजादी के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग चल रही थी, तब सरदार पटेल को 28 वोट मिले और जवाहरलाल नेहरू को दो वोट। लेकिन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बन गए। यह भी अपने आप में एक तरह की वोट चोरी थी। जिस पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है।
Trending Videos


शाह के आरोप को बताया 'सरासर झूठ'
कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ अमित शाह के 'वोट चोरी' वाले दावे को गलत साबित करने के लिए प्रसिद्ध इतिहास के बयान का हवाला दिया है। पार्टी नेता ने  गृह मंत्री अमित शाह के नेहरू के खिलाफ 'वोट चोरी' के आरोप को 'सरासर झूठ' बताया। इसी के साथ महात्मा गांधी के पोते और जाने-माने जीवनीकार, लेखक और इतिहासकार राजमोहन गांधी के बयान का वीडियो एक्स पर साझा भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


कांग्रेस ने शुक्रवार को नेहरू पर लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोप को 'सफेद झूठ' बताया और महात्मा गांधी के पौत्र व प्रसिद्ध इतिहासकार राजमोहन गांधी की टिप्पणियों का हवाला देकर उस दावे को खारिज किया। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर राजमोहन गांधी का एक 13 मिनट का वीडियो साझा किया। वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखा कि जाने-माने इतिहासकार-लेखक और पूर्व सांसद राजमोहन गांधी ने लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के बोले गए एक खुलेआम झूठ का पर्दाफाश किया। 

वीडियो में राजमोहन गांधी ने स्पष्ट किया कि 1946 में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (PCCs) ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सरदार पटेल का नाम सुझाया था, न कि प्रधानमंत्री पद के लिए। उस समय प्रधानमंत्री के चयन का सवाल ही नहीं उठा था।

ये भी पढ़ें: Winter Session: राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- चुनाव आयोग के जरिए लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है BJP

इतिहासकार राजमोहन गांधी ने क्या कहा?
जयराम रमेश की ओर से साझा की गई वीडियो में राजमोहन गांधी ने बताया कि 1946 में केवल कांग्रेस अध्यक्ष चुना जा रहा था, प्रधानमंत्री नहीं। PCCs नाम भेजती थीं और अंतिम निर्णय महात्मा गांधी लेते थे। उस समय कई PCCs ने सरदार पटेल का नाम सुझाया, कुछ ने आचार्य कृपलानी का, लेकिन नेहरू का नाम किसी PCC ने नहीं भेजा। पटेल को अध्यक्ष बनाने के सुझाव का उद्देश्य उन्हें सम्मान देना था, प्रधानमंत्री बनाने की कोई सोच नहीं थी। गांधीजी ने पटेल और कृपलानी-दोनों से नाम वापस लेने को कहा और उन्होंने ऐसा कर दिया।
 
ये भी पढ़ें: Amit Shah on 3 Vote Chori: अमित शाह ने वोट चोरी की कौन-सी तीन घटनाएं बताईं? कहा- नेहरू का पीएम बनना पहली घटना

उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति ने एकमत से नेहरू को अध्यक्ष चुना, और ब्रिटिश सरकार के साथ समझौता होने पर वही प्रधानमंत्री बने। इतिहासकार राजमोहन ने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस या जनता ने पटेल को प्रधानमंत्री बनाना चाहा होता, तो इतिहास में कहीं न कहीं इसका उल्लेख जरूर मिलता। उन्होंने बताया कि 1950 में अपनी मृत्यु से दो महीने पहले सरदार पटेल ने इंदौर में भाषण देकर कहा था कि, "नेहरू का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए अच्छा है और गांधीजी का निर्णय सही था।" इसी के साथ राजमोहन गांधी ने कहा, "लोग नेहरू के PM बनने से बहुत खुश थे और सरदार पटेल खुद इसके पक्ष में थे।"

अन्य वीडियो


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed