{"_id":"6947ae7c62a54394820bdcd5","slug":"mumbai-assault-case-woman-complaint-serial-offender-arrest-deaf-community-abuse-women-exploitation-case-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mumbai: मूक-बधिर महिला ने 16 साल बाद यौन उत्पीड़न पर तोड़ी चुप्पी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mumbai: मूक-बधिर महिला ने 16 साल बाद यौन उत्पीड़न पर तोड़ी चुप्पी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अमन तिवारी
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:07 PM IST
सार
मुंबई में 16 साल पुराने यौन उत्पीड़न मामले में एक मूक-बधिर महिला की शिकायत से एक आरोपी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को पालघर के विरार से गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी वर्षों से मूक-बधिर महिलाओं को नशीला पदार्थ देकर उनका शोषण करता और अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करता था।
विज्ञापन
महिला का शोषण
- फोटो : फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई में 16 साल पहले हुए यौन उत्पीड़न के मामले में एक मूक-बधिर महिला की शिकायत ने एक अपराधी का पर्दाफाश किया है। इस खुलासे से पता चला है कि आरोपी पिछले कई वर्षों से मूक-बधिर समुदाय की महिलाओं का शोषण और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। मामले में पुलिस ने 13 दिसंबर को पालघर जिले के विरार से आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: Mumbai Politics: कांग्रेस का दावा- धर्म की राजनीति को नकारेंगे मुंबई के मतदाता, भाजपा पर गंभीर आरोप भी लगाए
यह मामला तब सामने आया जब आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर एक अन्य महिला ने आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना से विचलित होकर, पीड़िता ने अपनी चुप्पी तोड़ी। इसके बाद उसने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो कॉल के जरिए सांकेतिक भाषा में अपने दोस्तों और सहकर्मियों को बताया कि साल 2009 में, जब वह नाबालिग थी, आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
16 साल पहले झेले गए सदमे को याद करते हुए, पीड़िता ने बताया कि जुलाई 2009 में एक महिला दोस्त ने उसे शहर घुमाने के बहाने सांताक्रूज स्थित महेश पवार के घर ले गई थी। यहां आरोपी ने महिला दोस्त का जन्मदिन मनाने के बहाने पीड़िता को समोसे और कोल्ड ड्रिंक दी। ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला हुआ था। नशीला पदार्थ पीने के बाद सहेली पीड़िता को अकेला छोड़ कर चली गई, जिसके बाद पवार ने उसके साथ दुष्कर्म किया और पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
मामले को लेकर एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी ने इसी तरह बोलने और सुनने में अक्षम महिलाओं को ड्रग्स देकर उनका उत्पीड़न किया। फिर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करके उन्हें चुप रहने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर कई महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए, जिनका इस्तेमाल करके उसने उन्हें ब्लैकमेल किया। इस दौरान उनसे पीड़ितों से पैसे, सोना और मोबाइल फोन वसूले। अधिकारी ने बताया कि उसने कथित तौर पर महिलाओं को उसके साथ न्यूड वीडियो कॉल में शामिल होने के लिए मजबूर किया और उन्हें धमकाने के लिए इन्हें रिकॉर्ड किया।
मामले में पीड़िता ने अपने पति को विश्वास में लिया, जिसके बाद 'ठाणे डेफ एसोसिएशन' के अध्यक्ष वैभव घाइसिस, कार्यकर्ता मोहम्मद फरहान खान और साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर (दुभाषिया) मधु केनी की मदद से कुरार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया। मधु केनी के अनुसार, कई अन्य महिलाएं भी अब न्याय के लिए सामने आने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: Mumbai: बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुलिस की धीमी जांच और कानून की अनदेखी पर जताई नाराजगी, केंद्र सरकार से भी जवाब तलब
अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया 'अब तक की शुरुआती जांच के अनुसार, हमारे पास सात महिलाओं के साथ उसके दुर्व्यवहार के सबूत हैं, लेकिन यह संख्या 24 से ज्यादा हो सकती है।' आरोपी को फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। हमने सात महिलाओं के उत्पीड़न के सबूत जुटाए हैं। हालांकि, अभी तक अन्य महिलाओं ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन जांच जारी है।'
अन्य वीडियो-
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Mumbai Politics: कांग्रेस का दावा- धर्म की राजनीति को नकारेंगे मुंबई के मतदाता, भाजपा पर गंभीर आरोप भी लगाए
विज्ञापन
विज्ञापन
यह मामला तब सामने आया जब आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर एक अन्य महिला ने आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना से विचलित होकर, पीड़िता ने अपनी चुप्पी तोड़ी। इसके बाद उसने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो कॉल के जरिए सांकेतिक भाषा में अपने दोस्तों और सहकर्मियों को बताया कि साल 2009 में, जब वह नाबालिग थी, आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
16 साल पहले झेले गए सदमे को याद करते हुए, पीड़िता ने बताया कि जुलाई 2009 में एक महिला दोस्त ने उसे शहर घुमाने के बहाने सांताक्रूज स्थित महेश पवार के घर ले गई थी। यहां आरोपी ने महिला दोस्त का जन्मदिन मनाने के बहाने पीड़िता को समोसे और कोल्ड ड्रिंक दी। ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला हुआ था। नशीला पदार्थ पीने के बाद सहेली पीड़िता को अकेला छोड़ कर चली गई, जिसके बाद पवार ने उसके साथ दुष्कर्म किया और पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
मामले को लेकर एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी ने इसी तरह बोलने और सुनने में अक्षम महिलाओं को ड्रग्स देकर उनका उत्पीड़न किया। फिर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करके उन्हें चुप रहने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर कई महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए, जिनका इस्तेमाल करके उसने उन्हें ब्लैकमेल किया। इस दौरान उनसे पीड़ितों से पैसे, सोना और मोबाइल फोन वसूले। अधिकारी ने बताया कि उसने कथित तौर पर महिलाओं को उसके साथ न्यूड वीडियो कॉल में शामिल होने के लिए मजबूर किया और उन्हें धमकाने के लिए इन्हें रिकॉर्ड किया।
मामले में पीड़िता ने अपने पति को विश्वास में लिया, जिसके बाद 'ठाणे डेफ एसोसिएशन' के अध्यक्ष वैभव घाइसिस, कार्यकर्ता मोहम्मद फरहान खान और साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर (दुभाषिया) मधु केनी की मदद से कुरार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया। मधु केनी के अनुसार, कई अन्य महिलाएं भी अब न्याय के लिए सामने आने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: Mumbai: बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुलिस की धीमी जांच और कानून की अनदेखी पर जताई नाराजगी, केंद्र सरकार से भी जवाब तलब
अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया 'अब तक की शुरुआती जांच के अनुसार, हमारे पास सात महिलाओं के साथ उसके दुर्व्यवहार के सबूत हैं, लेकिन यह संख्या 24 से ज्यादा हो सकती है।' आरोपी को फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। हमने सात महिलाओं के उत्पीड़न के सबूत जुटाए हैं। हालांकि, अभी तक अन्य महिलाओं ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन जांच जारी है।'
अन्य वीडियो-