{"_id":"69480dfc4fc75d272903ff19","slug":"vice-president-speaks-on-atal-bihari-vajpayee-says-cp-radhakrishnan-modern-india-forged-democratic-values-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"CP Radhakrishnan: 'लोकतांत्रिक मूल्यों से गढ़ा आधुनिक भारत', अटल बिहारी वाजपेयी के नतृत्व पर बोले उपराष्ट्रपति","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
CP Radhakrishnan: 'लोकतांत्रिक मूल्यों से गढ़ा आधुनिक भारत', अटल बिहारी वाजपेयी के नतृत्व पर बोले उपराष्ट्रपति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Sun, 21 Dec 2025 08:41 PM IST
सार
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ आधुनिक भारत की नींव रखी। इंदौर में जन्म शताब्दी समारोह में उन्होंने अटल जी के सुशासन, संवाद और मानवीय राजनीति को याद किया।
विज्ञापन
सीपी राधाकृष्णन, उपराष्ट्रपति
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि वाजपेयी ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अडिग प्रतिबद्धता के साथ आधुनिक भारत की दिशा तय की। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन यह सिखाता है कि नेतृत्व केवल सत्ता नहीं, बल्कि सेवा, जिम्मेदारी और जनता के प्रति समर्पण है।
Trending Videos
उपराष्ट्रपति इंदौर में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अटल जी मजबूत नेतृत्व, सुशासन और सिद्धांतों पर अडिग रहने के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। वे केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि स्वयं में एक मिशन थे, जो हर परिस्थिति में अपने मूल्यों पर अटल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजनीति को दी गरिमा और मानवीय दृष्टि
सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल राजनेता, प्रशासक, सांसद और कवि थे, लेकिन सबसे बढ़कर वे एक महान इंसान थे। उन्होंने राजनीति को गरिमा और संवेदनशीलता दी। अटल जी ने साबित किया कि राजनीति सिद्धांतों और करुणा के साथ भी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Local Body Elections: नगर परिषद से पार्षद तक भाजपा का दबदबा, फडणवीस बोले- जनता ने दिया बड़ा जनादेश
मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा अटल का विजन
उपराष्ट्रपति ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का सपना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत @2047 के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। अटल जी संवाद, समावेशी विकास और मजबूत लेकिन मानवीय शासन में विश्वास रखते थे। उनके विचार आज भी देश की नीतियों और विकास यात्रा का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
कठिन समय में भी अटल- सीपी राधाकृष्णन
उन्होंने 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण और 1999 के कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रहित में कभी समझौता नहीं किया। वे अपने नाम की तरह हर फैसले में अटल रहे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना जैसी योजनाओं ने देश की बुनियादी ढांचे को नई दिशा दी।
तमिलनाडु से विशेष जुड़ाव और सर्वदलीय सम्मान
उपराष्ट्रपति ने अटल जी के तमिलनाडु से गहरे संबंधों को याद किया। उन्होंने भाषाई विविधता और सांस्कृतिक बहुलता का सम्मान किया, जिससे उन्हें सभी दलों और विचारधाराओं में आदर मिला। अटल जी के कार्यकाल में शुरू हुई आधारभूत संरचना और बंदरगाह परियोजनाओं ने तमिलनाडु को ऑटोमोबाइल और निर्यात का बड़ा केंद्र बनाया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन