MHA: स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे पीएम मोदी के 10 साल- शाह, 'भारतीय पुनर्जागरण-मोदी दशक' पुस्तक का विमोचन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'भारतीय पुनर्जागरण: मोदी दशक' पुस्तक का विमोचन समारोह में भाग लिया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा- पीएम मोदी के 10 साल... वास्तव में एक युग के अंत और एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक होंगे।

विस्तार

'पीएम के जनता कर्फ्यू की घोषणा से मैं हैरान रह गया'#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah attended the release of the book 'Indian Renaissance: The Modi Decade'. pic.twitter.com/UveO5Ghxqk
विज्ञापनविज्ञापन— ANI (@ANI) January 30, 2025
'भारतीय पुनर्जागरण: मोदी दशक' पुस्तक के विमोचन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'जब मोदी जी ने कोविड महामारी के दौरान जनता कर्फ्यू की घोषणा की तो मैं हैरान रह गया। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय के रूप में घर के अंदर रहने का आग्रह किया। उल्लेखनीय रूप से, पूरे देश ने उनकी अपील का पालन किया। लाल बहादुर शास्त्री जी के बाद, मोदी जी दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने लोगों से अपार विश्वास और पूरे दिल से समर्थन प्राप्त किया है'।
#WATCH | Delhi: During the release of the book 'Indian Renaissance: The Modi Decade', Union Home Minister Amit Shah says, "I was astonished when Modi Ji announced the Janta Curfew during the Covid outbreak. He urged people to stay indoors as a measure to prevent the spread of the… pic.twitter.com/fZfoCBRmna
— ANI (@ANI) January 30, 2025
स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा 10 साल का शासन- अमित शाह
पुस्तक के विमोचन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, 'पीएम मोदी के 10 साल... वास्तव में एक युग के अंत और एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक होंगे। जब भी भारत का इतिहास लिखा जाएगा, तो मोदी जी के 10 साल के शासन को भी उनके सबसे कठोर आलोचकों की तरफ से स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, यह मेरा दृढ़ विश्वास है'।
#WATCH | During the release of the book 'Indian Renaissance: The Modi Decade', Union Home Minister Amit Shah says, "10 years of PM Modi... will truly mark the end of an era and the beginning of a new one. Whenever the history of India will be written, even Modiji's 10 years of… pic.twitter.com/UY2uMRfVjG
— ANI (@ANI) January 30, 2025