सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Army Chief Upendra Dwivedi did 20 push-ups with new recruits, leaving onlookers stunned News In Hindi

'हाउज द जोश': सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने नए रंगरूटों संग लगाए 20 पुश-अप्स, देखने वाले रह गए हैरान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 14 Dec 2025 10:14 AM IST
सार

देहरादून में आईएमए पासिंग आउट परेड में 491 नए अफसरों ने कमिशन लिया। 61 वर्षीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जवानों में जोश और उत्साह भरने के लिए 20 पुश-अप्स लगाए और अफसरों व उनके परिवार से अनौपचारिक मुलाकात की, जिसे देखकर हर कोई प्रेरित हुआ।

विज्ञापन
Army Chief Upendra Dwivedi did 20 push-ups with new recruits, leaving onlookers stunned News In Hindi
भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी/ इंस्टाग्राम@thejaipurdialogues
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की सशस्त्र और गौरवशाली सेना को शनिवार को 491 नए युवा अफसर मिल गए। इन अफसरों में देश की आन, बान और शान की रक्षा करने का जोश साफ देखा गया। पासिंग आउट परेड (पीओपी) की सलामी भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ली। हालांकि इस दौरान भी सबकी निगाहें जनरल द्विवेदी की ओर हीं थी। कारण है कि देहरादून आईएमए परेड में हुई इस पासिंग आउट परेड में सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर अधिकारी और कैडेट को जोश से भर दिया।

Trending Videos


बता दें कि 61 वर्षीय जनरल द्विवेदी ने सेना के जवानों के साथ मिलकर 20 पुश-अप्स लगाकर नए अफसरों में जोश और उत्साह की लहर भर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने बेहद अनौपचारिक अंदाज में नए अफसरों और उनके परिवार वालों से मुलाकात भी की। इस तरह का व्यवहार नए अफसरों के लिए बड़ी प्रेरणा बन गया। साथ ही सेना प्रमुख का ये कृत्य खूब चर्चा में भी रहा।   
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by The Jaipur Dialogues (@thejaipurdialogues)




जनरल द्विवेदी ने कैडट्स को दी बधाई
दूसरी ओर  देहरादून आईएमए परेड के दौरान शनिवार को अनुशासन और गर्व का ऐतिहासिक पल देखने को मिला। थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले कैडेट्स को बधाई दी। उन्होंने नव-नियुक्त अधिकारियों से भारतीय सेना की परंपराओं का पालन करते हुए निष्ठा और समर्पण के साथ राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सेना में कमीशन मिलना जिम्मेदारी भरे जीवन की शुरुआत है। 

सेना केवल एक नौकरी नहीं- सेना प्रमुख
कैडेट्स को संबोधित करते हुए थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि सैन्य सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि ऐसा दायित्व है जो सर्वोच्च त्याग की मांग करता है। उन्होंने कहा कि अकादमी से पास आउट होने के बाद भले ही हर कदम पर कोई मार्गदर्शक साथ न हो, लेकिन तब आपके कंधों पर कहीं बड़ी जिम्मेदारी होगी। कहा कि एक अधिकारी के रूप में आपके आचरण, अनुशासन और निर्णय लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed