सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Around 10,000 Special Guests, architects of 'Swarnim Bharat', invited to witness Republic Day Parade 2025

Republic Day: स्वर्णिम भारत के शिल्पकार, 10 हजार विशेष अतिथि; गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए इन्हें आमंत्रण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 09 Jan 2025 09:33 PM IST
विज्ञापन
सार

76वें गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए लगभग 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि, कर्तव्य पथ पर भव्य आकर्षण को और भव्य बनाने के लिए इसमें तमाम क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को निमंत्रण दिया गया है।

Around 10,000 Special Guests, architects of 'Swarnim Bharat', invited to witness Republic Day Parade 2025
गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए इन्हें आमंत्रण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से, 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए लगभग 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, विविध पृष्ठभूमि वाले स्वर्णिम भारत के इन शिल्पकारों में कई क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सरकार की योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले लोग शामिल हैं। जिन सरपंचों के गांवों ने चयनित सरकारी पहलों में लक्ष्य हासिल किए हैं, उन्हें आमंत्रित किया गया है।
loader
Trending Videos


राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की घोषणा
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की तरफ से पंचायतों के बीच एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की घोषणा की गई। कम से कम छह प्रमुख योजनाओं में लक्ष्य हासिल करने वाली पंचायतों को विशेष अतिथि के रूप में चुना गया। आमंत्रित अतिथियों में से कुछ स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के माध्यम से आय और रोजगार सृजन और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य, जल स्वच्छता और सफाई, पंचायती राज संस्थाओं-समुदाय आधारित संगठनों के अभिसरण और लैंगिक गतिविधियों के क्षेत्रों में काम करने वाले स्वयं सहायता समूहों को आमंत्रित किया गया है। ऐसे स्वयं सहायता समूह के सदस्य को प्राथमिकता दी गई है, जो दिल्ली नहीं गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


आशा कार्यकर्ता, मारभारत के स्वयंसेवकों को आमंत्रण
पीएम-जनमन मिशन के प्रतिभागियों, आदिवासी कारीगरों/वन धन विकास योजना के सदस्यों, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त और विकास निगम के उपक्रमों, आशा कार्यकर्ताओं और मायभारत स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया गया है। आपदा राहत और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए, आपदा राहत कार्यकर्ताओं, पानी समिति, जल योद्धाओं, सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों और वन और वन्यजीव संरक्षण स्वयंसेवकों को पहली बार आमंत्रित किया गया है। पीएम सूर्य घर योजना और पीएम कुसुम के तहत पर्यावरण संरक्षण और अक्षय ऊर्जा के उपयोग का समर्थन करने वाले किसानों और परिवारों को भी पहली बार आमंत्रित किया गया है। 

पैरा-ओलंपिक, शतरंज समेत तमाम विजेताओं को निमंत्रण
पैरा-ओलंपिक दल के सदस्य, शतरंज ओलंपियाड पदक विजेता, ब्रिज वर्ल्ड गेम्स रजत पदक विजेता और स्नूकर वर्ल्ड चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है क्योंकि उन्होंने अपने-अपने खेलों में अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। नवाचार और उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करते हुए पेटेंट धारकों और स्टार्ट-अप को भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल किया गया है। 

स्कूली बच्चे भी गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि
देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत स्कूली बच्चे, जो अखिल भारतीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता और वीर गाथा प्रतियोगिता के विजेता बनकर उभरे हैं, भी गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के अलावा, ये विशेष अतिथि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, पीएम संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थानों का दौरा करेंगे। उन्हें संबंधित मंत्रियों से बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed