सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Arvind Kejriwal said in Gujarat that farmers will beat up BJP members after police remove one day

Gujarat: 'एक दिन के लिए पुलिस हटी तो किसान भाजपा वालों को दौड़ाकर पीटेंगे', गुजरात में केजरीवाल का बड़ा हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सुरेंद्रनगर Published by: लव गौर Updated Fri, 31 Oct 2025 08:42 PM IST
सार

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि अगर एक दिन के लिए भी पुलिस हटा दी गई, तो गुजरात के किसान भाजपा नेताओं को उनके घरों से बाहर खींचकर बेरहमी से पीटेंगे।

विज्ञापन
Arvind Kejriwal said in Gujarat that farmers will beat up BJP members after police remove one day
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल - फोटो : ANI Photo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में शुक्रवार (31 अक्तूबर ) को 'किसान महापंचायत' को संबोधित करते आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल भाजपा पर हमलावर नजर आए। भाजपा पर तीखा हमले करते हुए केजरीवाल ने भाजपा को घमंडी पार्टी करार दिया और दावा किया कि अगर एक दिन के लिए पुलिस हटा दी जाए तो गुजरात में भाजपा वालों को किसान दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे। 
 

केजरीवाल सुरेंद्रनगर जिले के सुदामदा गांव में पार्टी सहयोगी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में आयोजित 'किसान महापंचायत' में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम पड़ोसी बोटाद जिले में आप की ओर से आयोजित एक किसान सभा में हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों का समर्थन जताने के लिए किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन


'घरों से निकालकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे', बोले केजरीवाल
महासभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस पार्टी को घमंड हो गया है। वहीं दावा करते हुए कहा कि भाजपा ने बहुत मलाई खा ली है, अब इन्हें लूटने नहीं देंगे। अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि किसानों के अंदर भाजपा को लेकर बेहद गुस्सा है, और अगर एक के दिन पुलिस हटा ली जाए तो किसान भाजपावालों को घरों से निकालकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे। 

केजरीवाल ने आगे कहा गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की "उल्टी गिनती" शुरू हो गई है और वह अगले 50 साल में फिर से सत्ता में नहीं आ पाएगी।केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा, "लोगों को जेल भेजने के अलावा, भाजपा को और कुछ नहीं आता। 75 साल में गुजरात की जनता ने इतनी क्रूर, अत्याचारी और अहंकारी सरकार कभी नहीं देखी। आज किसान बहुत गुस्से में हैं। ये भाजपा वाले बिल्कुल कायर हैं। ये पुलिस के पीछे छिपते हैं।"

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "अगर आप सिर्फ एक दिन के लिए पुलिस सुरक्षा हटा दें, तो ये किसान भाजपा नेताओं को उनके घरों से घसीटकर बेरहमी से पीटेंगे। किसान उन्हें इतनी बुरी तरह पीटेंगे कि उन्हें छिपने की जगह नहीं मिलेगी। सिर्फ एक दिन के लिए पुलिस हटा दें और किसान गुजरात में भाजपा नेताओं का जीना हराम कर देंगे।"

किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले
आप प्रमुख ने कहा कि किसानों से जुड़े मुद्दे उठाने पर राजू करपड़ा और प्रवीण राम समेत लगभग 80 किसानों और आप नेताओं को बोटाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में जेल भेज दिया। बता दें कि 12 अक्टूबर को बोटाद जिले में किसानों के लिए आप द्वारा आयोजित 'किसान महापंचायत' में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस को आंसूगैस के गोले दागने पड़े। हिंसा में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

भाजपा वाले दिवाली मना रहे थे और जेल में बंद अपने बच्चों के लिए किसान घर में रो रहे थे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 साल में गुजरात के लोगों ने इतनी क्रूर, अत्याचारी और अहंकारी सरकार कभी नहीं देखी थी। किसान करदा प्रथा समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। भाजपा ने केंद्र में सरकार बनाकर किसानों को एमएसपी देने का वादा किया था। लेकिन आज तक एमएसपी नहीं दी। जब किसान अपनी फसल बेचने मंडी में आता है तो करदा प्रथा के तहत उसे पूरी कीमत भी नहीं दी जाती है। किसानों को उनको हक नहीं मिल रहा है। इसके बावजूद पुलिस ने किसानों के घर में घुस कर उनके बच्चों को मारा है। भाजपा वाले अपने घर में दीपावली मना रहे थे और जेल में बंद अपने बच्चों के लिए किसान अपने घर में बैठ कर रो रहे थे। आम आदमी पाटर्ी्र हर किसान के परिवार के साथ खड़ी है।

'सरदार पटेल ने किसानों की लड़ाई लड़ी, लेकिन अंग्रेजों ने कभी लाठी चार्ज नहीं किया'
सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए केजरीवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने अंग्रेजों के खिलाफ इसी तरह के किसान आंदोलनों का नेतृत्व किया था, लेकिन उन्होंने कभी लाठीचार्ज नहीं किया और न ही किसानों को जेल भेजा। उन्होंने कहा, "सरदार पटेल ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि आजादी के बाद उनके अपने देश में इतनी भ्रष्ट, अत्याचारी और दमनकारी भाजपा सरकार सत्ता में आएगी। एक ऐसी सरकार जो अपने ही किसानों पर लाठीचार्ज करेगी, उन पर आंसू गैस के गोले दागेगी, उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करेगी और उन्हें जेल भेज देगी।"

आप नेता ने कहा, "मैं भाजपा को चेतावनी दे रहा हूं कि उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कांग्रेस ने लगभग 37 साल पहले किसानों पर गोलियां चलाई थीं। उसके बाद, वह गुजरात में कभी सत्ता में नहीं आई। भाजपा का भी यही हश्र होगा और वह अगले 50 साल तक सत्ता में नहीं आ पाएगी।" केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि किसानों पर इस तरह के अत्याचारों का आदेश देने के "इनाम" के तौर पर हर्ष संघवी को गृह राज्य मंत्री से उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।

देश से अंग्रेज तो चले गए, लेकिन अब दूसरे अंग्रेज परेशान कर रहे हैं- भगवंत मान
इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि भाजपा सरकार जो जुल्म कर रही है, उसका एक-एक हिसाब देना पड़ेगा। किसानों पर मुकदमे दर्ज कर रहे हैं, जेल भेज रहे हैं। कितने पर कर लोगे? भाजपा सरकार के मुकदमे खत्म हो जाएंगे, लेकिन लोग खत्म नहीं होंगे। उन्हें लगता है कि ऐसे ही संभाल लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं चलेगा।

भगवंत मान ने आगे कहा कि किसान अन्नदाता होता है। मैं किसान की धरती पंजाब से आता हूं। पंजाब देश को 180 लाख मीट्रिक टन से अधिक चावल देता है, 125 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं। सरसों, कपास, बाजरा, अरहर, मूंग, मसूर की दाल, गन्ना सहित सभी फसलें पंजाब में उगाई जाती हैं। हम देश का पेट पालने वाले लोग हैं। अगर हमारे साथ ज्यादती की जाती है, तो किसान ऐसा सबक सिखाते हैं कि वे धरती पर उतार लाते हैं, क्योंकि किसान धरती से जुड़ा होता है और दूसरों को भी धरती पर लाना जानता है।

भगवंत मान ने कहा कि आज हम राजकोट से सड़क मार्ग से आए हैं। सड़कों में गड्ढे देखे थे, लेकिन गुजरात में आकर पहली बार गड्ढों में सड़क देखी। न सड़कें बन रहीं, न किसानों को फसल का उचित दाम ही मिल रहा है। बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ, लेकिन मुआवजा नहीं दिया जा रहा। किसान कहां जाए? क्या किस्मत पर छोड़ दिया?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed