{"_id":"696f728e19291cca760725c8","slug":"asaduddin-owaisi-aimim-victory-in-maharashtra-municipal-election-illegal-immigrant-muslim-leadership-bjp-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Asaduddin Owaisi: महाराष्ट्र में जीत पर ओवैसी बोले- यह किस्मत नहीं मेहनत, घुसपैठ समेत इन मुद्दों की खुलकर बात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Asaduddin Owaisi: महाराष्ट्र में जीत पर ओवैसी बोले- यह किस्मत नहीं मेहनत, घुसपैठ समेत इन मुद्दों की खुलकर बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: अमन तिवारी
Updated Tue, 20 Jan 2026 05:51 PM IST
विज्ञापन
सार
ओवैसी ने महाराष्ट्र निकाय चुनाव में 125 सीटें जीतने पर खुशी जताई और इसे मेहनत का नतीजा बताया। उन्होंने बीजेपी से मिलीभगत के आरोपों को खारिज किया। साथ ही घुसपैठ, बेरोजगारी और मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा।
असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम प्रमुख
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में पार्टी की जीत को किस्मत बताने वालों को कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह कहना वोटरों का अपमान है, जो लोग ऐसी बातें कह रहे हैं, वे सिर्फ अपने घमंड की वजह से ऐसा कर रहे हैं। वे कभी नहीं सुधरेंगे।
महाराष्ट्र में मिली जीत को बताया मेहनत
महाराष्ट्र निकाय चुनावों में मनसे और एनसीपी-एससी से ज्यादा सीटें मिलने पर ओवैसी ने कहा कि हम वहां कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम मीडिया और जनता को एक ही संदेश देते हैं, और उसका जनता पर असर होता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस प्रदर्शन के बाद वे महाराष्ट्र में मुसलमानों के सबसे बड़े नेता बन गए हैं, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। ओवैसी ने कहा, "मैं न तो मुसलमानों का नेता हूं और न ही बनना चाहता हूं। हमारी कोशिश सैकड़ों नए नेता बनाने की है जो भविष्य में नेतृत्व करेंगे।"
ये भी पढ़ें: Polls: महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में ओवैसी की बड़ी जीत, AIMIM ने 125 सीटें पर मारी बाजी; समझें सियासी गणित
बीजेपी के साथ मिलीभगत पर क्या बोले ओवैसी?
बीजेपी के साथ 'मैच-फिक्सिंग' के आरोपों पर ओवैसी ने कहा मैं चुनाव लड़ता रहूंगा। मेरे खिलाफ नफरत और आरोप बताते हैं कि मैं सफल हो रहा हूं। लोग डरते हैं कि एआईएमआईएम राजनीतिक संतुलन बिगाड़ रही है। हम मुस्लिम समुदाय के नुकसान की भरपाई के लिए यह संतुलन बिगाड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि जब हमारे चार विधायक ले लिए गए थे, तो क्या वह गांधीवादी तरीका था?
महाराष्ट्र निकाय चुनावों में जीत पर क्या कहा?
महाराष्ट्र निकाय चुनावों के नतीजों पर उन्होंने बताया कि पार्टी ने 125 सीटें जीती हैं, जबकि पहले यह संख्या करीब 75 थी। उन्होंने कहा कि जीत तभी मिलती है जब आप जनता का दिल जीतते हैं। अगर हार होती है, तो पार्टी में कमियां हो सकती हैं। हम वर्षों से जमीन पर काम कर रहे हैं।
ओवैसी ने हिजाब पहनने वाली महिला को प्रधानमंत्री बनते देखने के अपने सपने का भी जिक्र किया। उन्होंने पूछा कि क्या ऐसा सपना देखना गुनाह है? भारत का संविधान हमें नहीं रोकता। जिसे इससे दिक्कत है, वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "जो लोग एआईएमआईएम को सिर्फ धर्म के चश्मे से देखते हैं, वे बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।"
आगामी चुनाओं पर क्या बोले एआईएमआईएम अध्यक्ष?
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के नेताओं से बात करने के बाद सही समय पर फैसला लिया जाएगा।
नितिन नवीन क्या बोले ओवैसी?
नितिन नवीन के बीजेपी अध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का फैसला है। मीडिया इसे बड़ा मुद्दा बना रहा है, जबकि असली मुद्दे मॉब लिंचिंग और बेरोजगारी हैं।
कथित फोन टैपिंग मामले में बीआरएस नेता टी हरीश राव को नोटिस मिलने पर ओवैसी ने कहा कि उन्हें जवाब देना चाहिए या कोर्ट जाना चाहिए। उनके पास सारे विकल्प मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: Owaisi: 'आरएसएस संस्थापक खिलाफत आंदोलन के समर्थन के लिए जेल गए', ओवैसी ने संघ को निशाने पर क्यों लिया?
घुसपैठ के मुद्दे पर सरकार को घेरा
घुसपैठियों के मुद्दे पर ओवैसी ने कहा कि बिहार में बीजेपी ने सिर्फ बातें कीं, कोई सबूत नहीं दिया। अगर तेलंगाना में वोटर लिस्ट में रोहिंग्या हैं, तो उनके नाम हटा दें। इसे मुद्दा बनाकर किसी समुदाय या शहर को बदनाम करना सही नहीं है।
पीएम मोदी के घुसपैठियों वाले बयान पर ओवैसी ने कहा कि बीजेपी 11 साल से सत्ता में है, फिर भी सीमा पर बाड़ नहीं लगा पाई। बांग्लादेश के हालात हमारे लिए अच्छे नहीं हैं। उन्होंने चीन से निवेश और अमेरिका के साथ ट्रेड डील न होने पर भी सवाल उठाए।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
महाराष्ट्र में मिली जीत को बताया मेहनत
महाराष्ट्र निकाय चुनावों में मनसे और एनसीपी-एससी से ज्यादा सीटें मिलने पर ओवैसी ने कहा कि हम वहां कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम मीडिया और जनता को एक ही संदेश देते हैं, और उसका जनता पर असर होता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस प्रदर्शन के बाद वे महाराष्ट्र में मुसलमानों के सबसे बड़े नेता बन गए हैं, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। ओवैसी ने कहा, "मैं न तो मुसलमानों का नेता हूं और न ही बनना चाहता हूं। हमारी कोशिश सैकड़ों नए नेता बनाने की है जो भविष्य में नेतृत्व करेंगे।"
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Polls: महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में ओवैसी की बड़ी जीत, AIMIM ने 125 सीटें पर मारी बाजी; समझें सियासी गणित
बीजेपी के साथ मिलीभगत पर क्या बोले ओवैसी?
बीजेपी के साथ 'मैच-फिक्सिंग' के आरोपों पर ओवैसी ने कहा मैं चुनाव लड़ता रहूंगा। मेरे खिलाफ नफरत और आरोप बताते हैं कि मैं सफल हो रहा हूं। लोग डरते हैं कि एआईएमआईएम राजनीतिक संतुलन बिगाड़ रही है। हम मुस्लिम समुदाय के नुकसान की भरपाई के लिए यह संतुलन बिगाड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि जब हमारे चार विधायक ले लिए गए थे, तो क्या वह गांधीवादी तरीका था?
महाराष्ट्र निकाय चुनावों में जीत पर क्या कहा?
महाराष्ट्र निकाय चुनावों के नतीजों पर उन्होंने बताया कि पार्टी ने 125 सीटें जीती हैं, जबकि पहले यह संख्या करीब 75 थी। उन्होंने कहा कि जीत तभी मिलती है जब आप जनता का दिल जीतते हैं। अगर हार होती है, तो पार्टी में कमियां हो सकती हैं। हम वर्षों से जमीन पर काम कर रहे हैं।
ओवैसी ने हिजाब पहनने वाली महिला को प्रधानमंत्री बनते देखने के अपने सपने का भी जिक्र किया। उन्होंने पूछा कि क्या ऐसा सपना देखना गुनाह है? भारत का संविधान हमें नहीं रोकता। जिसे इससे दिक्कत है, वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "जो लोग एआईएमआईएम को सिर्फ धर्म के चश्मे से देखते हैं, वे बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।"
आगामी चुनाओं पर क्या बोले एआईएमआईएम अध्यक्ष?
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के नेताओं से बात करने के बाद सही समय पर फैसला लिया जाएगा।
नितिन नवीन क्या बोले ओवैसी?
नितिन नवीन के बीजेपी अध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का फैसला है। मीडिया इसे बड़ा मुद्दा बना रहा है, जबकि असली मुद्दे मॉब लिंचिंग और बेरोजगारी हैं।
कथित फोन टैपिंग मामले में बीआरएस नेता टी हरीश राव को नोटिस मिलने पर ओवैसी ने कहा कि उन्हें जवाब देना चाहिए या कोर्ट जाना चाहिए। उनके पास सारे विकल्प मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: Owaisi: 'आरएसएस संस्थापक खिलाफत आंदोलन के समर्थन के लिए जेल गए', ओवैसी ने संघ को निशाने पर क्यों लिया?
घुसपैठ के मुद्दे पर सरकार को घेरा
घुसपैठियों के मुद्दे पर ओवैसी ने कहा कि बिहार में बीजेपी ने सिर्फ बातें कीं, कोई सबूत नहीं दिया। अगर तेलंगाना में वोटर लिस्ट में रोहिंग्या हैं, तो उनके नाम हटा दें। इसे मुद्दा बनाकर किसी समुदाय या शहर को बदनाम करना सही नहीं है।
पीएम मोदी के घुसपैठियों वाले बयान पर ओवैसी ने कहा कि बीजेपी 11 साल से सत्ता में है, फिर भी सीमा पर बाड़ नहीं लगा पाई। बांग्लादेश के हालात हमारे लिए अच्छे नहीं हैं। उन्होंने चीन से निवेश और अमेरिका के साथ ट्रेड डील न होने पर भी सवाल उठाए।
अन्य वीडियो-