सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Ashwini Vaishnav says Waves has emerged as global connector between creators buyers and markets

Waves: रचनाकारों-खरीदारों व बाजारों के बीच वैश्विक कनेक्टर बना वेव्स, वैष्णव बोले- बड़े स्टूडियो की जरूरत नहीं

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sun, 20 Apr 2025 04:52 AM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वेव्स बड़े पैमाने पर रचनात्मक समाधानों के लिए रचनाकारों, खरीदारों और बाजारों के बीच वैश्विक कनेक्टर के रूप में उभर रहा है। इसके जरिये खरीदारों और विक्रेताओं को एक मंच मिल रहा है, जहां रचनाकार अपनी रचनाएं पेश कर सकते हैं और कंपनियां गुणवत्तापूर्ण रचनात्मक कार्य हासिल कर सकती हैं।

Ashwini Vaishnav says Waves has emerged as global connector between creators buyers and markets
अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय आईटी मंत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रचनाकारों की दुनिया और उनकी अर्थव्यवस्था एक मौलिक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। वेव्स बड़े पैमाने पर रचनात्मक समाधानों के लिए रचनाकारों, खरीदारों और बाजारों के बीच वैश्विक कनेक्टर के रूप में उभर रहा है। इसके जरिये खरीदारों और विक्रेताओं को एक मंच मिल रहा है, जहां रचनाकार अपनी रचनाएं पेश कर सकते हैं और कंपनियां गुणवत्तापूर्ण रचनात्मक कार्य हासिल कर सकती हैं।

loader
Trending Videos


वैष्णव ने मुंबई में 1 से 4 मई तक होने वाले पहले विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) से पहले शनिवार को समाचार मीडिया संगठनों के साथ विचार-विमर्श किया। इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचार मीडिया के करीब 20 मीडिया घरानों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के आने के साथ पुराना मॉडल नए मॉडल के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है। इससे अवसरों के साथ-साथ चुनौतियां भी पैदा हो रही हैं। मीडिया जगत का स्वरूप बदल रहा है और नए मॉडल के लिए प्रतिक्रिया देने के लिए पूरे देश की सामूहिक आवश्यकता है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि वे दिन गए जब कंटेंट बनाने के लिए बड़े स्टूडियो की आवश्यकता होती थी। मौजूदा समय में झारखंड या केरल के किसी सुदूर गांव का कोई भी क्रिएटर अच्छी गुणवत्ता वाला कंटेंट तैयार कर सकता है और उसे लाखों व्यूज मिल सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: वेव्स की पहल: पूरी दुनिया पर राज करने को तैयार हैं भारत के क्रिएटर, 21 मई से पहले स्टार्टअप का करें पंजीकरण

वेव्स के लिए एक लाख से अधिक पंजीकरण
वैष्णव ने कहा कि वेव्स के लिए एक लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं। इससे भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को भारी प्रोत्साहन मिला है। इसमें 750 शीर्ष स्तरीय रचनाकार अपने कार्य का प्रदर्शन करेंगे। शीर्ष नवप्रवर्तकों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा, जो विकसित वैश्विक मीडिया और मनोरंजन परिदृश्य में उनके योगदान का उत्सव मनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम दुनिया को अपने रचनाकारों से जोड़ने का एक माध्यम खोज रहे हैं।

ये भी पढ़ें: BJP: निशिकांत के न्यायपालिका पर दिए बयान से BJP का किनारा; नड्डा बोले- पार्टी ने हमेशा अदालतों का सम्मान किया

मीडिया संगठनों ने सरकार को दी बधाई
मीडिया संगठनों के प्रमुखों ने वेव्स के लिए सरकार को बधाई दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने मीडिया परिदृश्य के भविष्य को आकार देने में सामूहिक संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला।

  • वैष्णव ने विभिन्न मंचों पर हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता पर बल दिया और वेव्स 2025 की अगुवाई में मीडिया संगठनों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed