Assam: कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर आईईडी विस्फोट, असम-उत्तर बंगाल की ट्रेन सेवा प्रभावित; जांच में जुटी पुलिस
असम के कोकराझार जिले में गुरुवार तड़के बम विस्फोट से तीन फुट लंबा रेलवे ट्रैक टूट गया, जिससे लोअर असम और उत्तर बंगाल की रेल सेवा प्रभावित हुई। पुलिस ने बताया कि धमाका कोकराझार रेलवे स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर दूर सलकाटी की तरफ हुआ।
असम के कोकराझार जिले में गुरुवार तड़के बम विस्फोट से तीन फुट लंबा रेलवे ट्रैक टूट गया, जिससे लोअर असम और उत्तर बंगाल की रेल सेवा प्रभावित हुई। पुलिस ने बताया कि धमाका कोकराझार रेलवे स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर दूर सलकाटी की तरफ हुआ।

विस्तार
असम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कोकराझार जिले में गुरुवार तड़के एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर एक बम (आईईडी) विस्फोट किया, जिससे लोअर असम और उत्तर बंगाल के कई इलाकों में रेल सेवा बाधित हो गई। धमाका कोकराझार रेलवे स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर दूर सलकाटी की तरफ हुआ। बता दें कि इस धमाके से लगभग तीन फुट लंबा रेलवे ट्रैक टूट गया और उसके टूटे हुए टुकड़े कई मीटर दूर तक बिखर गए। हालांकि, पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत या ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर नहीं है।

मामले में कोकराझार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुष्पराज सिंह ने कहा कि नुकसान सिर्फ ट्रैक के एक छोटे हिस्से तक सीमित था, जिसे तुरंत ठीक कर दिया गया। ट्रेन सेवा अब पुनः शुरू हो गई है। वहीं रेलवे और सुरक्षा अधिकारियों ने प्रभावित इलाके की पूरी जांच-पड़ताल की और फिर से रेल सेवा बहाल की। इस बीच, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और इस धमाके में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: फ्रेशर्स पार्टी में डांस के दौरान हुआ झगड़ा, छात्र की पीट-पीटकर हत्या; छह युवक किए गए गिरफ्तार
अब समझिए पूरा घटनाक्रम
ये पूरा घटनाक्रम तब हुआ जब कोकराझार और सलकाटी के बीच रेलवे ट्रैक पर गुरुवार तड़के करीब एक बजे संदिग्ध बम धमाका होने की खबर मिली। इस वजह से करीब आठ से दस ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। रेलवे ट्रैक को सुबह 5:25 बजे ठीक कर लिया गया और 5:30 बजे से ट्रेन सेवा सामान्य हो गई। घटना के बाद इस इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई है।
साजिशकर्ता की तलाश में पुलिस
मामले में रेलवे पुलिस अधीक्षक प्रांजित बोरा ने बताया कि रेलवे के लोको पायलट ने रात को डिस्टर्बेंस की सूचना दी थी। इसके बाद जिला पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर जाकर जांच की। प्रारंभिक जांच में ट्रैक को नुकसान पहुंचा पाया गया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रारंभिक जांच में ट्रैक पर नुकसान पाया गया है, लेकिन अभी जांच पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर यह साजिश निकली तो हमें पता लगाना होगा कि कौन जिम्मेदार है।
ये भी पढ़ें- Bihar: नीतीश के महिला वोट बैंक पर तेजस्वी का दोहरा हमला, टिकट के बाद अब जीविका दीदियों को स्थायी करने का एलान
जांच में जुटी खुफिया एजेंसिया
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर ने भी कहा कि पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं। फिलहाल ट्रैक ठीक हो गया है और ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो चुका है। अधिक जानकारी मिलने पर आगे अपडेट दिया जाएगा।