Hindi News
›
Video
›
India News
›
Stock Market Today: Stock market surges, activity increases! This reason emerges
{"_id":"68f9e2a7c74a68312f00c67a","slug":"stock-market-today-stock-market-surges-activity-increases-this-reason-emerges-2025-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Stock Market Today: शेयर बाजार में भारी उछाल, बढ़ी हलचल! समाने आई ये वजह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Stock Market Today: शेयर बाजार में भारी उछाल, बढ़ी हलचल! समाने आई ये वजह
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Thu, 23 Oct 2025 01:39 PM IST
Link Copied
दिवाली के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में उछाल देखने को निशान के साथ खुला। खबरों की मानें तो सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 734.36 अंकों की उछाल के साथ 85,160.70 अंक पर पहुंच गया। तो वहीं निफ्टी भी 198.30 अंकों की तेजी के साथ 26,066.90 अंक पर कारोबार कर रहा है। माना जा रहा है कि दिवाली और टैरिफ पर ट्रंप के हालिया बयान के बाद ये बदलाव देखने को मिले है। खबरों की मानें तो ट्रम्प ने संकेत दिए थे की भारत पर लगने वाला टैरिफ कम हो सकता है। दूसरी तरफ गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स भी 734.36 अंकों की बढ़त के साथ 85,160.70 पर खुला, जो 27 सितंबर 2024 को दर्ज किए गए अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 85,478.25 के करीब है। वहीं निफ्टी 50 सूचकांक सितंबर 2024 के बाद पहली बार 26,000 के स्तर को पार कर गया और 188.60 अंकों की बढ़त के साथ 26,057.20 पर खुला। सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, एचसीएलटेक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप गेनर्स रहे। जबकि, इटरनल, बजाज फिनसर्व, एसबीआई और मारुति सुजुकी टॉप लूजर्स थे।
जियोजिट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वी. के. विजयकुमार ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते की खबरें बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। निफ्टी के इम्प्लाइड ओपन से भी बाजार की प्रतिक्रिया सामने आई है। त्योहारों के मौसम में पहले ही शुरू हुई तेजी अब और तेज होगी और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। हाल ही में विदेशी निवेशकों का खरीदारी में आना और शॉर्ट कवरिंग भी इस रैली को और गति दे सकता है। अमेरिकी बाजार में पिछले ट्रेडिंग सेशन में डाउ जोंस 0.71 प्रतिशत या 334.33 अंक की गिरावट के साथ 46,590.41 पर बंद हुआ। अधिकांश एशियाई बाजार सुबह के कारोबार में लाल निशान में रहे । चीन का शंघाई इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की गिरावट में कारोबार कर रहा था। जापान का निक्केई 1.35 प्रतिशत की गिरावट में था। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की गिरावट में रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.42 प्रतिशत की गिरावट में कारोबार कर रहा था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।