Hindi News
›
Video
›
India News
›
Chhath Puja in Delhi: Special preparations underway to make Chhath festival grand in Delhi, CM Rekha gave this
{"_id":"68f94db54cf58e7abe0601b3","slug":"chhath-puja-in-delhi-special-preparations-underway-to-make-chhath-festival-grand-in-delhi-cm-rekha-gave-this-2025-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhath Puja in Delhi: दिल्ली में छठ पर्व को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारी, सीएम रेखा ने दिया ये आदेश !","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Chhath Puja in Delhi: दिल्ली में छठ पर्व को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारी, सीएम रेखा ने दिया ये आदेश !
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 23 Oct 2025 03:03 AM IST
Link Copied
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "आज मुख्यमंत्री ने एक निर्णय लिया, पिछली सरकार ने यमुना तट पर छठ पूजा करने पर बैन लगाया था और 6 साल तक पूजा नहीं होनी दी और जब पूर्वांचल और छठ व्रतधारियों ने इसकी मांग की तो उनके ऊपर भयानक मुकदमे दर्ज कराए गए। आज मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि सारे मुकदमे वापस लिए जाएंगे। 6 साल बाद इस बार यमुना के तट पर पूजा होगी। मनोज तिवारी खुद यहां पर निरीक्षण के लिए आए हुए हैं दिल्ली के सभी मंत्री, विधायक, सांसद घाटों की सफाई में लगे हुए हैं.इस बार भव्य छठ पूजा यमुना तट पर होगी"
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आगामी छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद कहा, ".यहां पर पहले से बहुत स्वच्छता हो रही है तो पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद है, जैसा वादा किया था हमारी सरकार बनने पर हम लोग यमुना पर छठ भी करेंगे और स्वच्छता के साथ करेंगे। यमुना स्वच्छ होंगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी धन्यवाद जिन्होंने अब तक यमुना की 4 यात्राएं कर चुकीं हैं.जिनको युमना पर छठ पूजा करना है वो यहां आए हम उन्हें सुविधा दे रहे हैं।"
दिल्ली में छठ महापर्व को भव्य बनाने के लिए व्यापक स्तर पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। सरकार की ओर से इस वर्ष पूरी दिल्ली में 1000 से भी अधिक छठ घाट बनाए जा रहे हैं, जिनमें यमुना नदी के किनारे 17 विशेष 'मॉडल छठ घाट' तैयार किए जा रहे हैं। इन मॉडल घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए टेंट, बिजली, स्वच्छ पेयजल, मोबाइल शौचालय और व्यापक साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है, ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो।
घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने स्वयं तैयारियों का निरीक्षण किया है और सभी सांसद, विधायक, पार्षद तथा जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में घाटों पर स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया है। आईटीओ के पास हाथी घाट पर हरिद्वार की तर्ज़ पर 300 मीटर लंबा एक विशेष घाट (नहर) बनाया जा रहा है, जहाँ यमुना का पानी प्रवाहित होगा, जिससे श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल में अर्घ्य देने की सुविधा मिलेगी।
पूर्वांचली लोक-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 200 से अधिक घाटों पर भोजपुरी और मैथिली भाषा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पूजा के लिए अनुमति लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु सिंगल-विंडो क्लियरेंस सिस्टम भी लागू किया गया है। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए मोबाइल टॉयलेट, एंबुलेंस, अग्निशमन दल की तैनाती के साथ-साथ सुबह के अर्घ्य के बाद व्रतियों के लिए नाश्ते और पीने के पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। सरकार ने यह भी घोषणा की है कि पिछले वर्षों में यमुना किनारे पूजा करने वाले श्रद्धालुओं पर दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे, जिससे भक्तों में खासा उत्साह है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।