Hindi News
›
Video
›
India News
›
Chhath Puja 2025: Railways prepares for Chhath Puja, more than 12,000 special trains will run
{"_id":"68f8f889c1788dc0520f718a","slug":"chhath-puja-2025-railways-prepares-for-chhath-puja-more-than-12-000-special-trains-will-run-2025-10-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhath Puja 2025: छठ पूजा को लेकर रेलवे ने की तैयारी, 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Chhath Puja 2025: छठ पूजा को लेकर रेलवे ने की तैयारी, 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Wed, 22 Oct 2025 09:00 PM IST
दिवाली के बाद अब छठ पूजा की वजह से रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। छठ पूजा पर लोग अपने घर जाकर विधि-विधान से इस त्योहार को मनाते हैं। छठ की शुरुआत होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। 25 अक्टूबर से छठ पूजा की शुरुआत हो जाएगी। यही वजह है कि रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में भीड़ भी देखने को मिल रही है।
रेलवे बोर्ड ने छठ पूजा और त्योहारों के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बड़ी तैयारी की है। पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने बताया कि रेल मंत्री के निर्देश पर देशभर में 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसमें ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से 367 स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं, जिनमें से अब तक 76 ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं और 78 हजार से ज्यादा यात्री इसका लाभ उठा चुके हैं।
फुंकवाल ने आगे बताया कि बताया कि सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल यानी (RPF) और अन्य अधिकारी तैनात किए गए हैं ताकि भीड़ की वजह से कोई अनहोनी न हो। साथ ही 900 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिए स्टेशनों की निगरानी की जा रही है।
बिहार के वैशाली में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए ECR की ओर से 1800 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अन्य रेलवे जोन से भी बिहार के लिए हजारों ट्रेनें चलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर प्रतीक्षालय बनाए जा रहे हैं ताकि लोग आराम से रुक सकें। भीड़ को संभालने के लिए लाइन की उचित व्यवस्था की जा रही है और जरूरत के अनुसार और अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।