सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 22 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News

News Updates: नौसेना जासूसी मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार; तेलंगाना में NIA ने पूर्व नक्सली को किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Mon, 22 Dec 2025 04:17 AM IST
विज्ञापन
News Updates 22 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कर्नाटक की उडुपी पुलिस ने मालपे कोचीन शिपयार्ड से जुड़े कर्मचारियों द्वारा भारतीय नौसेना से संबंधित संवेदनशील जानकारी लीक करने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में गिरफ्तार किए गए लोगों में गुजरात के आनंद जिले के कैलाश नगरी निवासी भरत कुमार खदयाट के पुत्र हिरेंद्र कुमार (34) शामिल हैं।
Trending Videos


पुलिस के अनुसार, आरोपियों पर नौसेना संचालन और प्रतिष्ठानों से संबंधित वर्गीकृत और गोपनीय जानकारी को पाकिस्तान में स्थित अपने संचालकों के साथ अवैध वित्तीय लाभ के बदले साझा करने का संदेह है। जांच से पता चलता है कि यह जानकारी उनके रोजगार के दौरान प्राप्त की गई थी और गुप्त चैनलों के माध्यम से प्रसारित की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे पहले, 21 नवंबर को पुलिस ने इसी मामले के संबंध में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी रोहित और संतरी को गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। कर्नाटक तट पर नौसेना के जहाज निर्माण और रखरखाव गतिविधियों से जुड़े प्रतिष्ठानों में सुरक्षा में संभावित सेंधमारी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह मामला सामने आया।

मालपे कोचीन शिपयार्ड जहाज की मरम्मत और समुद्री संचालन में सहयोग देने वाले संबद्ध कार्यों में शामिल है, जिससे यह राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक संवेदनशील प्रतिष्ठान बन जाता है।

तेलंगाना: सीपीआई (माओवादी) का समर्थन करने वाली टिप्पणियों के लिए एनआईए ने कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया
प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) का कथित तौर पर प्रचार और समर्थन करने वाली टिप्पणियों के आरोप में एनआईए ने रविवार को जंगांव जिले में एक कार्यकर्ता और पूर्व नक्सली को गिरफ्तार किया। भारत बचाओ संगठन के प्रतिनिधि गाडे इन्नाइया उर्फ गाडे इन्ना रेड्डी (64) पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

एनआईए के अनुसार, इन्नाइया ने एक दिवंगत सीपीआई (माओवादी) कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए "प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के इरादे से उसके समर्थन को प्रोत्साहित किया था"। एनआईए ने आगे कहा कि उसने "सभा में मौजूद लोगों को गैरकानूनी गतिविधि करने के लिए उकसाया और वहां मौजूद लोगों को माओवादी क्रांति जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया"।

इसी बीच, इन्नाइया के परिवार के एक सदस्य ने मीडियाकर्मियों को बताया कि एक ऑनलाइन चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान उनके द्वारा की गई टिप्पणियों के आधार पर एनआईए अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। परिवार के एक सदस्य ने कहा, "वह जनप्रिय व्यक्ति हैं और उन्हें कहीं जाने की कोई जरूरत नहीं है, और चूंकि रविवार को छुट्टी का दिन था, इसलिए लगभग 50 पुलिसकर्मी वाहनों में आए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।"

सेना अधिकारी की गिरफ्तारी पर रक्षा मंत्रालय बोला- भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत रक्षा मंत्रालय ने रिश्वतखोरी के आरोपी एक सैन्य अधिकारी और बिचौलिए पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। सीबीआई ने शनिवार को रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और एक अन्य व्यक्ति विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दीपक शर्मा रक्षा संबंधी मंजूरियों और फायदों के लिए निजी कंपनियों से रिश्वत लेते थे। वह दुबई स्थित एक रक्षा कंपनी के प्रतिनिधियों के संपर्क में थे। जांच एजेंसी के अनुसार, 18 दिसंबर को विनोद कुमार ने अधिकारी को 3 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। 

इस मामले में अधिकारी की पत्नी कर्नल काजल बाली का नाम भी एफआईआर में दर्ज है। सीबीआई ने अधिकारी से जुड़े दिल्ली, बंगलूरू और श्रीगंगानगर के कई स्थानों पर छापा मारा। तलाशी के दौरान शर्मा के दिल्ली स्थित आवास से 2.23 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के आवास से 10 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 23 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

अरनिया में बीएसएफ पोस्ट के पास गुब्बारा व पाकिस्तानी करंसी बरामद
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार को लाल रंग का गुब्बारा मिला है। इसके साथ पाकिस्तानी मुद्रा के 10 रुपये का आधा नोट जुड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 101 बटालियन की सीमा चौकी स्टॉप 02 के पास नंदपुर टिब्बा के दिलावर कुमार के खेत में मिला। इसके पाकिस्तान की ओर से आने की आशंका है। सूचना मिलते ही बीएसएफ और अरनिया थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अरनिया दिलावर कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी गुब्बारे के साथ फटी मुद्रा बरामद की है। इन्हें कब्जे में लेकर गुब्बारे की उत्पत्ति और उद्देश्य की जांच की जा रही है। संवाद

असम: ट्रेन से टकराए 8वें हाथी की भी मौत केंद्र ने मांगी रिपोर्ट
असम के होजाई जिले में ट्रेन से टकराए आठवें हाथी की भी मौत हो गई। हाथी का यह बच्चा शनिवार को राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आए झुंड में शामिल था। हादसे में 7 हाथियों ने मौके पर दम तोड़ दिया था। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन  मंत्री भूपेंद्र यादव ने हादसे पर रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने राज्य सरकारों को रेल ट्रैक के आसपास हाथियों की  आवाजाही पर कड़ी नजर रखने को भी कहा है। 

मणिपुर : सुरक्षाबलों ने 600 एकड़ से अधिक अवैध अफीम की खेती नष्ट की
मणिपुर के उखरुल और कांगपोकपी पहाड़ी जिलों में सुरक्षाबलों ने 600 एकड़ से अधिक अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि अवैध अफीम की खेती के खिलाफ 16 से 20 दिसंबर के बीच अभियान चलाकर 559 एकड़ में लगाए गए अवैध अफीम के पौधों को नष्ट किया गया। इन इलाकों में याओलेन, चिंगफेई, शोंगफेल, मुल्लम, तोराह, चम्फंग, तेइनेम मुख्य रूप से शामिल हैं।

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पास मिली 232 फीसदी अधिक संपत्ति, गिरफ्तार
ओडिशा विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जगतसिंहपुर जिले के राहम रेंज में तैनात फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर राजेंद्र कुमार समंत्रे को गिरफ्तार किया है। समंत्रे के पास उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 232 प्रतिशत अधिक संपत्ति पाई गई है, जिसका वे संतोषजनक हिसाब नहीं दे सके।

विजिलेंस एसपी केबी आचार्य ने बताया कि शनिवार को चार ठिकानों पर हुई छापेमारी में एक तीन मंजिला इमारत, एक दो मंजिला मकान और पांच भूखंड मिले हैं। इसके अलावा 3.69 लाख रुपये नकद, 80.68 लाख रुपये की जमा राशि, 250 ग्राम सोने के गहने और एक कार सहित दो बाइक बरामद हुई हैं। घर से करीब 14 लाख रुपये का घरेलू सामान भी मिला है।
समंत्रे ने 1985 में महज 1,500 रुपये वेतन पर नौकरी शुरू की थी। इतनी बड़ी संपत्ति जुटाने के आरोप में उन्हें हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed