{"_id":"68f88d13a0b7e863610f6c74","slug":"trump-made-a-phone-call-what-did-pm-modi-say-2025-10-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"ट्रंप ने किया फोन कॉल, पीएम मोदी ने क्या कहा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ट्रंप ने किया फोन कॉल, पीएम मोदी ने क्या कहा?
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 22 Oct 2025 01:21 PM IST
Link Copied
दिवाली के अवसर पर भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों की गर्माहट एक बार फिर दिखाई दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर दिवाली की शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं के बीच इस बातचीत की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर साझा की।
पीएम मोदी ने लिखा “राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दिवाली की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। रोशनी के इस त्योहार पर, हमारे दो महान लोकतंत्र दुनिया को उम्मीद की रोशनी देते रहें और हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें।”
ट्रंप ने भी इस मौके पर व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। उन्होंने दीये जलाए और भारत समेत दुनिया भर के हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध समुदाय को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा “मैं भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आज मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बेहतरीन बातचीत हुई। हमने व्यापार पर चर्चा की। वे इस विषय में बहुत रुचि रखते हैं। कुछ समय पहले हमने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध न होने की बात की थी, और अब दोनों देशों के बीच कोई युद्ध नहीं है—यह बहुत अच्छी बात है। प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं और वर्षों से मेरे अच्छे मित्र बन चुके हैं।”
ट्रंप के इस बयान को दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक और व्यक्तिगत रिश्तों की झलक के रूप में देखा जा रहा है। दिवाली के मौके पर उनके इस सार्वजनिक संदेश ने अमेरिकी राजनीति में भारतीय समुदाय की अहमियत को भी दोबारा रेखांकित किया।
बातचीत के दौरान ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध और ऊर्जा नीति पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा “मैं भारत के लोगों से प्यार करता हूं। हमने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। वह रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेंगे। उन्होंने इसमें काफी कटौती कर दी है और वे चाहते हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म हो। मोदी मेरी तरह शांति के समर्थक हैं।”
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब वैश्विक मंच पर रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका और भारत के रुख पर लगातार नजर रखी जा रही है। ट्रंप का कहना कि मोदी ने रूस से तेल खरीद में कमी की है, यह दिखाता है कि दोनों देश रणनीतिक तालमेल बनाए रखना चाहते हैं, खासकर ऊर्जा और व्यापार के क्षेत्र में।
ट्रंप ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि अमेरिका पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि मध्य पूर्व में कई देश अब आपसी समझौते कर रहे हैं और दशकों पुरानी दुश्मनियां खत्म हो रही हैं।
उनके शब्दों में “हम पूरी दुनिया में शांति स्थापित कर रहे हैं। मुझे अभी मध्य पूर्व से फ़ोन आया। कई देशों ने शांति के लिए समझौते किए हैं। हमास बहुत हिंसक संगठन है। हम इसे दो मिनट में सुलझा सकते हैं, लेकिन उन्हें एक मौका दे रहे हैं। अगर वे समझौते का सम्मान नहीं करते हैं, तो उनका बहुत जल्दी निपटारा कर दिया जाएगा।”
ट्रंप ने दावा किया कि उनके नेतृत्व में मध्य पूर्व में “पूर्ण शांति” है और जो देश पहले एक-दूसरे से नफरत करते थे, अब दोस्त बन रहे हैं।
दिवाली पर हुई यह बातचीत केवल औपचारिक शुभकामना भर नहीं थी। इसके ज़रिए दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी, व्यापारिक संवाद और वैश्विक शांति के मुद्दों पर एक बार फिर समन्वय का संकेत मिला।
ट्रंप और मोदी दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और अमेरिका जैसे दो बड़े लोकतंत्र मिलकर आतंकवाद, आर्थिक चुनौतियों और युद्ध जैसी वैश्विक समस्याओं का सामना कर सकते हैं।
रोशनी के इस पर्व पर जब दोनों देशों के नेता एक ही स्वर में “शांति और साझेदारी” की बात करते हैं, तो यह संदेश सिर्फ दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए उम्मीद की नई किरण बन जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।