{"_id":"694e3989828cc8f8c80104ce","slug":"assam-west-karbi-anglong-normalcy-return-protestors-to-meet-cm-himanta-biswa-sarma-karbi-and-bihari-community-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Assam: पश्चिम कार्बी आंगलोंग में सामान्य हो रहे हालात, मुख्यमंत्री हिमंत से आज मिलेंगे प्रदर्शनकारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Assam: पश्चिम कार्बी आंगलोंग में सामान्य हो रहे हालात, मुख्यमंत्री हिमंत से आज मिलेंगे प्रदर्शनकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:00 PM IST
सार
पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के बुरी तरह प्रभावित खेरोनी इलाके में मंगलवार को भीषण हिंसा हुई थी। इसमें पुलिस की गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई और एक अन्य को उसके घर के अंदर जिंदा जला दिया गया। इस हिंसा में 60 से ज्यादा पुलिसकर्मियों सहित 70 से अधिक लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
असम में भड़की हिंसा अब थमने लगी है। बीते कुछ दिनों में कोई नई घटना सामने नहीं आई है।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति वापस लौट रही है। हिंसा से प्रभावित इलाकों में बीते कुछ दिनों में कोई नई घटना सामने नहीं आई है। इस बीच राज्य सरकार, स्वायत्त परिषद और प्रदर्शनकारी शुक्रवार को गुवाहाटी में एक त्रिपक्षीय बैठक करेंगे।
Trending Videos
अधिकारियों ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य लोग घायल हो गए। इसके बाद से ही हिंसा प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखी गई है। पीटीआई की रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'हालात अब सामान्य हैं। हालांकि, प्रभावित इलाकों में निषेधाज्ञा, रात्रि कर्फ्यू और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का निलंबन अभी भी लागू है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्बी और बिहारी समुदायों के बीच हुई थी झड़प
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हिंसा की कोई नई घटना सामने नहीं आई है, जबकि इलाके में सेना, रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ तैनात हैं। जिले के सबसे अधिक प्रभावित खेरोनी इलाके में कार्बी समुदाय के अलावा बिहारी, बंगाली और नेपाली समुदायों के लोगों का निवास है।
पश्चिमी कार्बी के आंगलोंग जिले में मूलनिवासी कार्बी और बिहारी समुदायों के बीच आदिवासी क्षेत्रों में हिंदी भाषी लोगों की ओर से ग्राम चराई आरक्षित (वीजीआर) और व्यावसायिक चराई आरक्षित (पीजीआर) भूमि पर अतिक्रमण के आरोपों को लेकर विवाद चल रहा है।
ये भी पढ़ें: Election Commission In 2025: वोट चोरी से लेकर 12 राज्यों में SIR तक, इन कारणों से सुर्खियों में रहा चुनाव आयोग
सीएम हिमंत सरमा आज करेंगे प्रदर्शनकारियों से मुलाकात
इसी बीच राज्य सरकार, कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) और प्रदर्शनकारियों के बीच शुक्रवार को गुवाहाटी में एक बैठक होने वाली है। एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केएएसी प्रमुख तुलीराम रोंगहांग बैठक में भाग लेने वाले हैं।
कार्बी समुदाय के आंदोलनकारी 15 दिनों से भूख हड़ताल पर थे। वे कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में वीजीआर और पीजीआर भूमि से कथित अवैध कब्जाधारियों को बेदखल करने की मांग कर रहे थे। इनमें से ज्यादातर बिहार से आए थे। सरमा ने बुधवार को कहा था कि गुवाहाटी हाईकोर्ट की ओर से लगाए गए स्थगन आदेश के कारण चारागाहों से कथित हिंदी भाषी अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने की कार्बी लोगों की मांग को तत्काल स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन