DRDO: भारतीय सेना की ताकत बढ़ाएगा देशी तोप एटीएजीएस, 48 KM तक मार करने की क्षमता; 307 तोपों का दिया गया ऑर्डर
Indigenously Artillery Gun: एटीएजीएस एक आधुनिक 155 मिमी / 52 कैलिबर तोप है। जिसकी मारक क्षमता अधिकतम 48 किलोमीटर तक है, इसमें 25 राउंड की गोला बारूद रखने की क्षमता है। ये तोप जोन सात फायरिंग कैपेसिटी, यानी ऊंची दूरी तक गोली फेंकने की क्षमता रखता है। इसका निर्माण भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स कर रहे हैं।

विस्तार

#WATCH | Pune, Maharashtra: The Advanced Towed Artillery Gun System (ATAGS), an indigenously developed artillery gun for use by the Indian Army, has been developed by DRDO (Defence Research and Development Organisation) in collaboration with private firms like Bharat Forge and… pic.twitter.com/onYMWmsrFA
विज्ञापनविज्ञापन— ANI (@ANI) July 7, 2025
यह भी पढ़ें - Rajnath Singh: 'शांति बस एक भ्रम, हर वक्त युद्ध के लिए तैयार रहें'; राजनाथ सिंह की रक्षा अधिकारियों को नसीहत
48 किमी एटीएजीएस तोप की अधिकतम मारक दूरी
इसके बारे में एआरडीई के निदेशक ए. राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'एटीएजीएस तोप दुनिया की सबसे बेहतरीन तोप प्रणालियों में से एक है। यह 155 मिमी / 52 कैलिबर की तोप है और इसकी अधिकतम मारक दूरी 48 किलोमीटर है। इसमें 25 बमों की क्षमता वाला बैरल है और यह जोन सात में फायर कर सकती है। फिलहाल इसके लिए इस्तेमाल होने वाला गोला बारूद अनगाइडेड है, लेकिन हम गाइडेड यानी सटीक निशाना लगाने वाले गोले विकसित करने पर भी काम कर रहे हैं।'
#WATCH | Pune, Maharashtra: Director, ARDE, A. Raju says, "The Advanced Towed Artillery Gun System (ATAGS), which is designed and developed by ARDE, Pune. This is one of the best systems in the world, which the DRDO has developed. Its max range is 48 km and has special features… https://t.co/VT42LacZ7U pic.twitter.com/L14zAtVi7m
— ANI (@ANI) July 7, 2025
भारतीय सेना ने 307 एटीएजीएस तोप का दिया ऑर्डर
उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय सेना ने मार्च 2025 में 307 एटीएजीएस तोपों का ऑर्डर दिया है। इस ऑर्डर को भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के बीच 60:40 के अनुपात में बांटा गया है। यानी 60% तोपें भारत फोर्ज बनाएगा और 40% टाटा कंपनी। ये सभी तोपें पांच साल की अवधि में सेना को सौंपी जाएंगी।
यह भी पढ़ें - Abu Salem: गैंगस्टर अबू सलेम को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने कहा- प्रथम दृष्टया 25 साल की जेल की अवधि पूरी नहीं हुई
डीआरडीओ और निजी कंपनियों के संयुक्त प्रयास से निर्मित
एटीएजीएस प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर. पी. पांडेय ने कहा, 'यह तोप डीआरडीओ और निजी कंपनियों के संयुक्त प्रयास से बनाई गई है। इसकी फायरिंग कैपेसिटी जोन सात में है, जिससे यह 48 किलोमीटर तक निशाना साध सकती है। यह पूरी तरह से भारतीय तकनीक पर आधारित है और 75% तक देश में ही बनी हुई है।'
#WATCH | Pune, Maharashtra: ATAGS Project Director, R.P. Pandey says, "This is a 155 mm /52 calibre artillery gun. It has a firing capability of BMCS Zone 7, which can help it achieve a range of 48 km... We have developed this with the collaboration of DRDO and other private… https://t.co/VT42LacZ7U pic.twitter.com/0F2lgX5oIz
— ANI (@ANI) July 7, 2025
डीआरडीओ अब गाइडेड एम्युनिशन पर काम कर रहा है जिससे और ज्यादा सटीक निशाना लगाया जा सकेगा। इस परियोजना के सफल विकास से भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को एक बड़ा बल मिलेगा और सेना को भी अत्याधुनिक तोपों से लैस किया जा सकेगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.