सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Attempt-to-murder, homicide charges fly back and forth between KPCC chief, CPI(M) leaders

Kerala: KPCC प्रमुख और CPM नेता एक दूसरे पर लगा रहे हत्या के प्रयास के आरोप, सुधाकरन बोले- छह बार बची जान

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Mon, 03 Jul 2023 07:51 PM IST
सार

Kerala: सुधाकरन का आरोप माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह पूर्व वाम मंत्री और एलडीएफ संयोजक ईपी जयराजन की हत्या के प्रयास सहित हत्या के कई मामलों में आरोपी हैं।

विज्ञापन
Attempt-to-murder, homicide charges fly back and forth between KPCC chief, CPI(M) leaders
के सुधाकरन। - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के सुधाकरन ने सोमवार को आरोप लगाया कि माकपा ने पूर्व में कम से कम छह बार उनकी हत्या का प्रयास किया था और वह मुश्किल से बच पाए थे। सुधाकरन ने एक बयान में आरोप लगाया कि इस तरह की हत्या के प्रयासों से संबंधित मामलों में किसी भी आरोपी को दोषी नहीं ठहराया गया क्योंकि गवाहों को धमकी दी गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों ने उनकी हत्या की साजिश रची, वे वर्तमान में पार्टी और राज्य सरकार के उच्च पदों पर हैं।

Trending Videos


सुधाकरन का आरोप माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह पूर्व वाम मंत्री और एलडीएफ संयोजक ईपी जयराजन की हत्या के प्रयास सहित हत्या के कई मामलों में आरोपी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


अपने बयान में सुधाकरन ने कई उदाहरणों का दावा किया, जिसमें माकपा ने कथित तौर पर उनकी हत्या की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, 'पय्यानूर, थाझे चोव्वा, मेले चोववा, मत्तान्नूर, पेरावुर और कूथुपरम्बा इलाकों (कन्नूर जिले के) में मेरी हत्या की कोशिश की गई. मुझे मारने के कई प्रयास किए गए और मैं या तो उसी मार्ग से यात्रा नहीं करके या कार बदलकर या कभी-कभी कारों की नंबर प्लेट बदलकर बच निकला।

गोविंदन ने रविवार को आरोप लगाया था कि केरल में वाम दल के खिलाफ वर्तमान में जो भी आरोप सामने आ रहे हैं, वे विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और केपीसीसी प्रमुख सुधाकरन को धोखाधड़ी के मामलों से बचाने के प्रयास का हिस्सा हैं। माकपा ने सुधाकरन के आरोपों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed